मऊ :
पति ने पत्नी की चाकू मारकर की बेरहमी से हत्या,दोनो अक्सर होता था विवाद।
देवेंद्र कुशवाहा:
दो टूक : मऊ जनपद के कोतवाली घोसी नगर क्षेत्र के बड़ागांव मुहल्ले में शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की चाकू से बेरहमी से निर्मम हत्या कर दी। बच्चों के शोर मचाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर जुटे और घायल महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस अधिक्षक इलामारन, अपर पुलिस अधिक्षक महेश सिंह अत्री, क्षेत्राधिकारी दिनेश दत्त मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच पडताल की। मृतका की मां की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी पति की तलाश में छापेमारी शुरु कर दी है।
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार घोषी कोतवाली इलाके के बड़ागांव में कुछ वर्ष से मायके में रह रही 40 वर्षीया अमीनातुल जोहरा शनिवार की दोपहर मोहल्ले के घर से किसी कार्यवश बाहर लकडी के टाल के पास जा रही थी। वह अभी अब्बास अलमदार की मजार के समीप पहुंची ही थी की इसी दौरान पहले से घात लगाये उसके पति मुंतजीर मेहंदी ने महिला के पेट में चाकू से कई बार वारकर मौत के घाट उतार दिया। महिला की चीख सुनकर उसकी नाबालिग बच्ची जब उस ओर दौडी तो देखा कि महिला जमीन पर खून से लथपथ होकर गिरी पड़ी थी और उसका पति चाकू से वार कर रहा था। बच्ची के चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग मौके पर दौड़े तब तक आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने फोन के माध्यम से कोतवाली पुलिस को। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसी ले गई जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका की मां ताहिरा ने ससुरालियों पर पूर्व से ही घरेलू हिंसा करने व मारपीट करने व उसके पति द्वारा हत्या करने के सम्बन्ध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
■महेश सिंह अत्री अपर पुलिस अधिक्षक मऊ,
पति द्वारा चाकू से महिला की हत्या की गई है। मृतका की मां की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा ‘‘