रविवार, 19 मई 2024

मऊ :आग लगने से हजारों का नुक़सान, दुश्मनी बस आग लगाने का आरोप।||Mau:Loss of thousands due to fire, enmity is the reason behind the accusation of arson.||

शेयर करें:
मऊ :
आग लगने से हजारों का नुक़सान, दुश्मनी बस आग लगाने का आरोप।
◆चार लोगों के खिलाफ जानबूझ आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में दी तहरीर ।        दो टूक : मऊ जनपद कोपागंज थाना क्षेत्र के लाडन पुर चेरा राम का पूरा में शुक्रवार को देर शाम बगीचे में आग लगने से जहां आधा दर्जन फलदार पौधे झूलस गये वहीं बगीचे में लगी आग बगल के रिहाईशी घर और पोल्ट्री फार्म के चारों ओर फैल गई।‌ जिसमें दो मुर्गियां भी जल कर मर गई। आग लगने से गांव निवासी राकेश कुमार राय पुत्र जयनाथ राय के घर की दिवाल में दरारें पड़ गई। वहीं आग के चपेट में आने से सबमर्सिबल के पाइप, केविल जल कर राख हो गये। आग लगने की सुचना जैसे ही लोगों को हुई वे दौड़े दौड़े घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।‌ और किसी तरह काफी देर बाद आग पर काबू पाया गया। इसी बीच आग लगने की सुचना तत्काल 112 पुलिस को भी दी गई। थोड़ी देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। और घटनास्थल की जांच की। इस सम्बन्ध में गांव निवासी राकेश कुमार राय ने गांव के ही विजय नारायण राय, गणेश राय समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ जान बूझकर आग लगाने का आरोप लगाते हुए थाने में नामजद तहरीर दिया है।