मंगलवार, 21 मई 2024

मऊ :तूफान ने मचाई तबाही, गिरे पेड़, खंभे, तार व उजड़ गए छप्पर।।||Mau:The storm caused havoc, trees, poles, wires and roofs fell down.||

शेयर करें:
मऊ :
तूफान ने मचाई तबाही, गिरे पेड़, खंभे, तार व उजड़ गए छप्पर।।
दो टूक : मऊ जनपद के मुहम्मदाबाद गोहना तहसील के विभिन्न क्षेत्रों में आधी रात के बाद आये तूफान ने खूब तबाही मचाई है। तेज आँधी, पानी से जहाँ पेड़ उखड़ गये, आम झड़ गये, वहीं घरों से छप्पर व शेड उड़ गये। अनेक बिजली के खंभों, तारों एवं केबिल आदि को भी नुकसान पहुंचा है।
बता दें कि दो दिन से चल रही पुरुवा हवाओं ने आधी रात और भोर के बीच तूफान का रूप धारण कर लिया। तेज गति से हवा-पानी ने झोपड़ी, टिनशेड व सीमेंट की चादरों को तोड़-फोड़कर गिरा दिया। इस बार लगे आम के अच्छे फलों को भी भारी छति पहुंची है। करहां,घुटमाँ, शमशाबाद, नगपुर, माहपुर, मील, जमुई, टड़वा आदि दर्जन भर स्थानों पर पेड़ गिरने से तार, केबिल व खम्भे टूट गये। इनकी बिजलीकर्मियों द्वारा कड़ी मशक्कत से साफ-सफाई, कटाई आदि कर मरम्मत की गई व बिजली व्यवस्था बहाल कराई गई।