सोमवार, 13 मई 2024

मऊ :भारत आज विश्व का सबसे युवा देश,केंद्र व राज्य सरकार सब के हितों के प्रति सजग है:अरविंद राजभर||Mau:Today India is the youngest country in the world, the central and state governments are alert towards everyone's interests: Arvind Rajbhar||

शेयर करें:
मऊ :
भारत आज विश्व का सबसे युवा देश,केंद्र व राज्य सरकार सब के हितों के प्रति सजग है:अरविंद राजभर।
दो टूक: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व लोकसभा घोसी से एन डी ए प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर ने आज विभिन्न आयोजनों के जरिये जहां एक तरफ शक्ति प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर समूचे लोकसभा क्षेत्र से आये महिलाओं व पुरुषों से सार्थक संवाद कर जनसमर्थन जुटाया।आशीर्वाद मैरिज हाल थीरी कोटा मधुवन में आयोजित महिला मोर्चा सम्मेलन में उन्होंने महिलाओं व किशोरियों के मूलभूत आवश्यकताओं तथा उनसे जुड़ी समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि आने वाले समय मे हम इस पर प्राथमिकता से कार्य करेंगे।उन्होंने कहा कि जब घर मे बालक का जन्म होता है तो सोहर गीत होता है लेकिन जब बालिका पैदा होती है तो सन्नाटा हो जाता है।अतः हम सब को मिलकर इन कुरीतियों से लड़ने की आवश्यकता है।क्योंकि जब हम बालिकाओं को शिक्षित करेंगे तो वह दो परिवारों में शिक्षा और संस्कार का उजाला फैलाएगी।बालक एक कुल को देखता है बालिका दो कुलों का मान बढ़ाती है।उन्होंने कहा कि वेदों में लिखा है कि जिस घर मे नारी की पूजा होती है उस घर मे देवताओं का वास होता है।यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता।इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की उपस्थिति रही।साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, विधायक मधुवन राम विलास चौहान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सरोज सिंह,लोकसभा संयोजक मुन्ना दुबे,आरती मल चेयरमैन मधुवन, अभिषेक सिंह,शंकर मध्येशिया,भाजपा नेत्री पूजा राय,पूर्व विधायक मधुवन उमेश चंद्र पांडेय, ब्लॉक प्रमुख शुभम सिंह,विधानसभा प्रभारी दुर्गविजय राय सहित हजारो की संख्या में कार्यकर्ता व महिलाओं की उपस्थिति रही।कई वक्ताओं ने मंच से अपना संबोधन देते हुए अरविंद राजभर को जिताने की अपील की।इसके बाद D S ग्रैंड होटल घोसी क्षेत्र में आयोजित युवा सम्मेलन में भी dr अरविन्द राजभर की उपस्थिति रही।युवाओं के चतुर्दिक विकास व रोजगार तथा सेवा सृजन पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर बेहद संवेदनशील है तथा इस बावत कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अगर आपका आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो युवाओं के विषय मे जितनी भी व्यवस्थाएँ संभव हो सकती है सबकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए हर सम्भव प्रयास करूंगा।विपक्ष पर भी उन्होंने इन बीच धावा बोला तथा कहा कि इंडि एलाइंस के लोगो का हर वादा केवल सब्जबाग है अतः युवा उनके झांसे में न आएं क्योंकि जो व्यवस्था केंद्र की मोदी सरकार दे सकती है अथवा जितना चिंतन देश के युवाओं के बारे वे करते है दूसरा नही कर सकता।उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व का सबसे युवा देश है।और जिस तरह से हमारी इकोनॉमी दिन ब दिन ग्रोथ कर रही है अब वह दिन दूर नही जब हम विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगें।मोदी जी ने यही विजन देश के समक्ष रखा है और हम सब मिलकर इस लक्ष्य को हांसिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने का संकल्प लें। इस दौरान मुख्यातिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान उपस्थित रहे।इस अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच भाजपा रणजीत राय,जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा हेमंत राय,वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश सिंह,पूर्व विधायक विजय राजभर तथा लोकसभा संयोजक मुन्ना दुबे सहित भारी जनसमुदाय उपस्थित रहा।इसके बाद प्रत्याशी अरविंद राजभर ने वंशराजी देवी महिला महाविद्यालय रियांव बड़गांव दोहरीघाट में प्रबुद्ध वर्ग जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेकर सभी से संबाद कर जनसमर्थन मांगा।इस दौरान सैकड़ों की संख्यां में ग्रामप्रधान,B D C, जिप सदस्य तथा ब्लॉक प्रमुख व अन्य जनप्रतिनिधियों की भरमार रही।इसके बाद उन्होंने सूरज मैरिज लान सरायलखनशी में आयोजित व्यापार प्रकोष्ठ सम्मेलन में हिस्सा लिया तथा अपना संबोधन प्रस्तुत किया।व्यापारी वर्ग को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार व्यापारियों के हितों के प्रति सजग है तथा कानून व्यवस्था कायम कर गुंडों माफियाओं का सफाया कर प्रदेश में व्यापार और व्यापारियों को एक मुक्त वातावरण उपलब्ध कराया है जहां वे निर्भय व स्वतंत्र होकर व्यापारिक गतिविधि कर सकते हैं।इसके साथ ही उन्होंने सभी से जनसमर्थन की मांग की और कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए हम  सब तैयार हैं।इसके बाद उन्होंने ग्राम परदही सरायलखनशी में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन कर वहाँ उपस्थित नौजवानों से वार्ता की और कहा कि हम मऊ में खेल संबंधित हर व्यवस्था की नए सिरे से व्यवस्था करेंगे।उनका दौरा कार्यक्रम देर रात तक जारी रहा