शनिवार, 11 मई 2024

मऊ :मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिब्यांग ने हाथ जोड़कर अनिवार्य मतदान की अपील।||।Mau:Under the voter awareness campaign, disabled people appealed for compulsory voting with folded hands.||

शेयर करें:
मऊ :
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिब्यांग ने हाथ जोड़कर अनिवार्य मतदान की अपील।।
दो टूक : मऊ नगर क्षेत्र स्थित शनिवार को प्रकाश नर्सिंग स्कूल ब्रह्मस्थान मऊ में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिले के आइकॉन दिव्यांग अभिषेक पांडे एक ट्रेन दुर्घटना में दोनों पर खोने के बाद भी कभी हार नहीं माने और लगातार जनपद और देश का नाम रोशन कर रहे हैं ।अभिषेक ने प्रकाश नर्सिंग स्कूल में छात्रों को मतदाता रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया गया साथ ही सामाजिक कार्यों के प्रति दिव्यांग अभिषेक ने सभी को जागरूक किया। और अपने लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेने को कहा दिव्यांग अभिषेक लगातार अभियान चला रहे हैं। और पूरे जनपद में उनके हिम्मत हौसले की जमकर तारीफ हो रही है। अभिषेक का कहना है हम मतदान करेंगे तभी हमें एक मजबूत सरकार मिलेगी और हमारा देश मजबूती के साथ आगे बढ़ पाएगा। प्रकाश नर्सिंग स्कूल के संस्थापक डॉक्टर मनीष राय, प्रकाश नर्सिंग स्कूल के प्राचार्य डॉ रवि कुमार, पूजा यादव, रजनी राय, संदीप यादव, रानी सिंह, अर्चना, रुद्र प्रताप दीक्षित, राहुल कुमार, वंदना, मनीष चौहान, दीपक कुमार सहित छात्र-छात्राएं एवं सभी शिक्षक आदि लोग मौजूद रहे।