रविवार, 19 मई 2024

लखनऊ :MBBS मे दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाजो को STF ने किया गिरफ्तार।||Lucknow: STF arrested two fraudsters in the name of cheating in the name of getting admission in MBBS.||

शेयर करें:
लखनऊ :
MBBS मे दाखिला कराने के नाम पर ठगी करने वाले जालसाजो को STF ने किया गिरफ्तार।।
दो टूक: मेडिकल के विभिन्न कोसों में दाखिला एवं फर्जी डी-फार्मा, बी-फार्मा एवं एकेडमिक मार्कशीट,सर्टिफिकेट बनाकर धोखाधड़ी कर देश-विदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सहित मेडिकल के विभिन्न कोसों में दाखिला दिलाने तथा अवैध मेडिकल स्टोर एवं झोलाछाप क्लीनिक खुलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करने वाले गैंग के दो जालसाजो को एस०टी०एफ० टीय ने किया गिरफ्तार कर उनके पास से दो कूटरचित अपॉइंटमेंट लेटर, 54 अदद कूटरचित मार्कसीट, सर्टिफिकेट व डिग्रियां समेत अन्य कागजात एवं समान बरामद हुआ।।
विस्तार:
एसटीएफ पुलिस उपाधीक्षक अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव के अनुसार बीते शनिवार को एस०टी०
एफ० उ०प्र० को फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी कर देश-विदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सहित मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में दाखिला दिलाने तथा अवैध मेडिकल स्टोर एवं झोलाछाप क्लीनिक खुलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल करने वाले गैंग के सचिन मणि त्रिपाठी  निवासी निकट लक्ष्मीनारायण मंदिर, गठिनाहिया देवरिया,। 2. शिवानंद वर्मा  निवासी भीखापुरवा कुर्सी रोड थाना गुडम्बा, लखनऊ, उ०प्र० को 
फार्मेसी काउंसिल के सामने लेखराज मार्केट थाना गाजीपुर लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार जालसाजो ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक गिरोह है जो मेडिकल स्टोर एवं झोलाछाप क्लीनिक खुलवाने एवं डी-फार्मा, बी-फार्मा एवं एकेडमिक मार्कशीट, सर्टिफिकेट बनाकर धोखाधड़ी कर देश-विदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एम०बी०बी०एस० सहित मेडिकल के विभिन्न कोर्सों में दाखिला दिलाने के नाम पैसा वसूलने का कार्य करता हैं। इस काम में पी०सी०आई० के कुछ कर्मचारी सहित अन्य कई लोग शामिल है। हरिशंकर निवासी बरेली द्वारा बी-फार्मा व डी-फार्मा फर्जी की मार्कशीट व सर्टिफिकेट बनवाकर पी०सी०आई० के कर्मचारियों की मिलीभगत से उसका सत्यापन कराकर लाइसेंस बनवाया जाता है। जिसके लिए इस काम के लिए जरूरतमन्द लोगो से इनके द्वारा पांच लाख रूपये लिया जाता है जिसमें से चार लाख रूपये हरिशंकर लेता है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गाजीपुर, जिला लखनऊ में मु0अ0सं0 209/2024 धारा 419/420/467/468/471/473/120बी भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।