रविवार, 12 मई 2024

मऊ : NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर चुनाव ने पब्लिक से कहा चुनाव निशान छड़ी ही कमल है और कमल ही छड़ी है।||Mau: NDA candidate Arvind Rajbhar told the public that the election symbol stick is lotus and lotus is stick.||

शेयर करें:
मऊ : 
NDA प्रत्याशी अरविंद राजभर चुनाव ने पब्लिक से कहा चुनाव निशान छड़ी ही कमल है और कमल ही छड़ी है।
दो टूक: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन समर्थित घोसी लोकसभा प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर ने आज  भाजपा कार्यालय मऊ में आयोजित प्रेस वार्ता कर पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए घोसी के विकास का रोड मैप दर्शाया।प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एन डी ए प्रत्याशी ने क्षेत्र का तूफानी दौरा करके जनसमर्थन जुटाया।उन्होंने आज ओन्हाईच सरायलखनशी थाना,इटौरा थाना रानीपुर, ग्रामसभा सेमरी जमालपुर घोसी,लखनीपुर मुबारक पुर घोसी,मलारी कोट घोसी,रसडी घोसी तथा अन्य कई स्थानों का भ्रमण करके जनचौपाल को संबोधित किया।उन्होंने जनता से घोसी के चतुर्दिक विकास के लिए वोट अपील करते हुए कहा कि हम घोसी के सड़को का कायाकल्प करके अगल बगल के जिलों से कनेक्टिविटी बनायेंगे।उन्होंने बताया कि प्रसव पीड़ा के दौरान हमारी माताओं बहनों को यातायात के साधन व अच्छी सड़को के अभाव में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।इसलिए हमारी प्राथमिकता रहेगी कि चुनाव बाद आपके आशीर्वाद से हम सब मिलकर इस समस्या को जड़ से खत्म कर देंगे।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जो कहा वह पूरा करके दिखाया।राशन,गैस, आवास,किसानों को सम्मान निधि,घर घर शौचालय की व्यवस्था करके माताओं बहनों के  लाज की रक्षा की।आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीबों का 5 लाख तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया ताकि इलाज के अभाव में कोई गरीब अपना खेत न बेचे,अपने जेवर न बेचे,व्याज पर कर्ज न ले।किसानों की बिजली पानी खाद की व्यवस्था के साथ उनकी फसलों का उचित मूल्य निर्धारित करके उनका शोषण होने से बचाया।उन्होंने जनता की गुमराह न होने के लिए चेताया और कहा चुनाव निशान छड़ी ही कमल है और कमल ही छड़ी है।लोगों को समझाते हुए डॉ अरविंद राजभर ने कहा कि छड़ी पर दिया हुआ आपका एक एक वोट कमल को जाएगा और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगें।नुक्कड सभाओं में लगातार भीड़ की मौजूदगी से एन डी ए के प्रत्याशी व कार्यकर्ताओं में जोश दिखा।छड़ी पर आने वाले 1 जून को वोट देकर भारी मतों से विजय दिलाने का आह्ववाहन किया: