सोमवार, 13 मई 2024

मऊ :NDA उम्मीदवार अरविंद गाँवों में दौरा व सभा कर माँग रहे आशीर्वाद,दकर रहे चुनावी वादा।|||Mau:NDA candidate Arvind is visiting villages and holding meetings to seek blessings and make election promises.||

शेयर करें:
मऊ :
NDA उम्मीदवार अरविंद गाँवों में दौरा व सभा कर माँग रहे आशीर्वाद,दकर रहे चुनावी वादा।
दो टूक:भीषण गर्मी के साथ लोकसभा क्षेत्र घोसी मऊ का चुनावी महासमर अब तेज गति से रंग पकड़ने लगा है। सोमवार को मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा अंतर्गत करहाँ क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में सुभासपा व एनडीए प्रत्याशी डाक्टर अरविन्द कुमार राजभर ने सघन जनसंपर्क किया। उन्होंने अनेक गाँवों में दौरा व सभाएं कर लोंगो से आशीर्वाद माँगा। कहा कि मऊ के चतुर्मुखी विकास का रोडमैप तैयार है। इसलिए आप सभी मुझे भारी से भारी मतों से जिताकर संसद पहुंचायें और नरेन्द्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाकर मऊ सहित देश के सम्पूर्ण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान सुनिश्चित करें। साथ ही देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा होने के साक्षी बनें।
सोमवार को सुबह से लेकर देर शाम तक भांटीकला, याकूबपुर, शमसाबाद, दपेहड़ी, नगपुर, देवसीपुर, राजापुर, तिलसवां,  हिंडोला, देवरीया खुर्द, अन्नूपार, घरोहिया मोड़, भुजही, कबीराबाद, अतरारी और सुरहुरपुर आदि स्थानों लगातार सभाएं हुई। इस दौरान उक्त स्थानों पर भारी संख्या में मौजूद लोंगो को संबोधित कर अपनी बात रखी तथा छड़ी चुनाव चिन्ह के लिए मतदान करने की अपील की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि हम घोसी की सड़कों का कायाकल्प करके आसपास के जिलों से बेहतर कनेक्टिविटी स्थापित करेंगे, ताकि प्रसव पीड़ा के दौरान हमारी माताओं-बहनों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि मोदीजी ने जो कहा वह पूरा करके दिखाया। राशन, गैस, आवास, किसान सम्मान निधि, शौचालय, गैस, राशन आदि की व्यवस्था करके माताओं-बहनों का विशेष ध्यान रखा। आयुष्मान कार्ड के जरिए गरीबों का पांच लाख तक मुफ्त इलाज मुहैया कराया ताकि इलाज के अभाव में कोई गरीब अपना खेत, जेवर न बेचे और ब्याज पर कर्ज न ले। किसानों के लिए बिजली, पानी, खाद की व्यवस्था के साथ उनकी फसलों का उचित मूल्य निर्धारित करके उनका शोषण होने से बचाया। उन्होंने जनता की गुमराह न होने के लिए चेताया और कहा चुनाव निशान छड़ी ही कमल है और कमल ही छड़ी है। कहा कि छड़ी पर दिया हुआ आपका एक-एक वोट कमल को जाएगा और मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करेगा।
उक्त कार्यक्रमों में पूर्व जिला भाजपा उपाध्यक्ष संतोष सिंह, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष अजय सिंह कक्कू, भाजपा के विधानसभा विस्तारक अक्षत शुक्ला, मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक प्रमुख रानू सिंह, निवर्तमान विधानसभा भाजपा प्रत्याशी पूनम सरोज, मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन लालजी वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष ओंकार सिंह मुन्ना, रामविजय सिंह, फौजी मनोज सिंह, भाजयुमो मंडल अध्यक्ष करहाँ चंद्रकांत तिवारी, भाँटी ग्रामप्रधान प्रतिनिधि संतोष सिंह मिंटू, याकूबपुर प्रधान पति ज्ञानेंद्र सिंह,जय सिंह,अखंड प्रताप सिंह, रामविजय सिंह व अतुल सिंह, बूथ अध्यक्ष दपेहड़ीअरुण सिंह, सहकारी समिति नगपुर करहाँ के पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ मुन्ना त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य करहाँ आशीष चौधरी, देवसीपुर ग्रामप्रधान वीरेंद्र राजभर, अशोक सिंह, अभिमन्यु श्रीवास्तव, हिंडोला ग्रामप्रधान रवि राजभर, देवरिया खुर्द बीडीसी प्रतिनिधि धंनजय सिंह, छेदी राजभर, राहुल राय, वीरेंद्र यादव, महेश मौर्या, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष करहाँ रितिक सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।