शुक्रवार, 17 मई 2024

अम्बेडकर नगर:NSS छात्राओं ने जन जागरुकता के तहतअनिवार्य मतदान करने की अपील।||Ambedkar Nagar:NSS girl students appealed for compulsory voting as part of public awareness.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
NSS छात्राओं ने जन जागरुकता के तहत
अनिवार्य मतदान करने की अपील।।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक: अम्बेडकर नगर द्वारा मतदाता जागरूकता के संबंध में चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के दूसरे दिन आज दिनाँक 17/05/2024 को ग्राम सुड़ारी एवं आसपास के मतदाताओं से अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु अक्षत देकर आमंत्रित किया गया । ध्यातव्य है कि इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह द्वारा कल दिनांक 16.05.2024 को ग्राम श्रीनाथपुरवा एवं विजयगांव में ग्रामीणों को अक्षत प्रदान करते हुए किया गया ।
आज के इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीद्वय डॉ डॉ सीमा यादव एवं डॉ भानु प्रताप राय तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों द्वारा ग्रामीणों विशेषकर नए मतदाताओं से दिनांक 25.05.2024 को जनपद अम्बेडकर नगर में होने वाले लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु आग्रह किया गया । इस कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को बताया गया कि अम्बेडकर नगर लोकसभा सीट के लिए आगामी 25 मई को मतदान होने वाला है। ऐसे में घरों से बाहर निकलकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही अभियान कार्यक्रम जागरूकता कार्यक्रम चला कर छात्र- छात्राओं को भी जागरूक करते हुए उनसे संकल्प पत्र भरवाए गए। उन्हें यह बताया गया की अपने माता-पिता, अभिभावक एवं आस पड़ोस के सभी अभिभावकों को मतदान के दिन घरों से निकल कर मतदान केंद्रों तक जाने के लिए प्रेरित करें, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो, जिससे मत का प्रतिशत बढ़ेगा ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा, प्रो सुधा, प्रो अरुण कान्त गौतम,डॉ रवीन्द्र कुमार वर्मा, डॉ पूनम, डॉ विजय लक्ष्मी यादव, डॉ सुनीता सिंह, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अजीत प्रताप सिंह, डॉ राजेश यादव,सीता पांडेय एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।