गुरुवार, 16 मई 2024

अम्बेडकरनगर: घर-घर अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु अक्षत देकर आमंत्रित किया गया ।People were invited from every house to vote compulsorily by giving them rice grains.

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
छात्राओं ने घर-घर अक्षत देकर अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए किया आमंत्रित।।
दो टूक : निर्वाचन आयोग के मंशानुरूप जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के अनुक्रम में रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर अम्बेडकर नगर की प्राचार्य प्रो शेफ़ाली सिंह के निर्देशन मे गुरुवार को छात्राओं ने गॉव मे पहुचकर घर-घर अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु अक्षत देकर आमंत्रित किया गया ।
विस्तार:
 बताते चलें कि इस कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो शेफाली सिंह द्वारा ग्राम श्रीनाथपुरवा एवं विजयगांव में ग्रामीणों को अक्षत प्रदान करते हुए किया गया । इस अवसर पर ग्रामीणों तथा विशेषकर नए मतदाताओं से दिनांक 25.05.2025 को लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु आग्रह किया गया । इस अवसर पर  राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारीद्वय डॉ सीमा यादव, डॉ भानु प्रताप राय, महाविद्यालय के मुख्य शास्ता प्रो अरविंद कुमार वर्मा, प्रो सुधा, प्रो अरुण कान्त गौतम, डॉ रवीन्द्र कुमार वर्मा, डॉ पूनम, विजय लक्ष्मी यादव, डॉ सुनीता सिंह, डॉ महेंद्र यादव, डॉ अजीत प्रताप सिंह, डॉ राजेश यादव, सीता पांडेय एवं महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।