लखनऊ :
PGI क्षेत्र में बवाला एवं फायरिंग काण्ड मामले मे पांच गिरफ्तार,अबतक हो चुकी तीन FIR ।।
■ बवाल फायरिंग मामले में दरोगा ने भी दर्ज कराई एफआईआर।।
दो टूक : थाना पीजीआई क्षेत्र ईश्वरीखेड़ा बीते मंगलवार दोपहर को हुए बवाल एवं फायरिंग काण्ड मामले में पीजीआई पुलिस ने रियल एस्टेट कारोबारी प्रमोद उपाध्याय,सत्यम तिवारी,जयदीप,
वीरेन्द्र,ओंकार नाथ को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरे पक्ष से अब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना से संबंधित वीडियो की मदद से पुलिस बवाल व हमला करने वाले वाले अज्ञात आरोपियों की पहचान में लगी है।
विस्तार:
बवाला एवं फायरिंग मामले अब तक हो चुकी है तीन एफआईआर।
बताते चले कि थाना पीजीआई क्षेत्र वृंदावन योजना सेक्टर 16 ईश्वरीखेड़ा इलाके में कालिंदी पार्क के पास बीते मंगलवार दोपहर कार-स्कूटी के ओवरटेक को लेकर भारी बवाल हो गया था। गॉव वाले एकजुट होकर ईंट गुम्मा चलाने लगे और पिस्टल व रिवॉल्वर से कई राउंड फायरिंग हुई थी। जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। पुलिस तत्काल पांच लोगो हिरासत मे लेकर रिवाल्वर एवं पिस्टल और वाहन कब्जे मे ले लिया। वही बवाला एवं फायरिंग मामले मे पुलिस ने दोनो पक्षो की तहरीर पर एफआईआर कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अपनी तरफ एक एफआईआर और दर्ज करा रखी है।
◆प्रथम एफआईआर सोनी रावत ने 30 हमलावरों के खिलाफ तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
◆दूसरी एफआईआर कारोबारी प्रमोद उपाध्याय का ड्राइवर वीरेंद्र की तहरीर पर अखिलेश रावत, शुभम शुक्ला, उपदेश रावत, साहिल तिवारी, सानू, अमन रावत समेत 50 अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कराया है।
■ तीसरी एफआईआर दरोगा विकास तिवारी की तरफ से एफआईआर कराई गई है जिसमे दो बार बवाला होने का जिक्र किया गया है दरोगा विकास हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों में झड़प चल रही थी। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग किया, लेकिन इसी दौरान दोवारा बवाल शुरू हो गया और फायरिंग के साथ पथराव हुआ जिसमे एक कार में तोड़फोड़ की गई।
बवाल मे बरामद पिस्टल निकली सैन्य कर्मी की।
पीजीआई क्षेत्र मे हुए बवाला एवं हवाई फायरिंग मामले मे रियल एस्टेट कारोबारी प्रमोद ने जिस पिस्टल से हवाई फायरिंग की थी वह सेना में तैनात उनके भाई की है। पुलिस ने मामले में आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई है। साथ ही जांच कर रही है कि पिस्टल सैन्यकर्मी ने प्रमोद को दी थी या वह भाई को बिना बताए ही इसका इस्तेमाल कर रहे थे। जो तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल पूरे मामले पुलिस ने अभी तक एक तरफा कार्रवाई करते हुए पांच लोगों गिरफ्तार कर इति कर लिया।