शनिवार, 25 मई 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र में मिला अज्ञात मजदूर का शव,जेब से मिले आधार से हुई पहचान।||Lucknow: The body of an unknown laborer found in the PGI area, identified from the base found from the pocket.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में मिला अज्ञात मजदूर का शव,जेब से मिले आधार से हुई पहचान।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के तेलीबाग शनिमंदिर के पीछे कालघ पहाड़ी पर शनिवार की दोपहर बाद अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से इलाके मे सनसनी फैल गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से मृतक की शिनाख्त करवाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान हुई और परिजनों को सूचना भेजी गयी।
विस्तार
मिली सूचना के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र तेलीबाग काली पहाड़ी पर एक अधेड़ मजदूर का शव मिलने पर सनसनी फैल गई सूचना पर पहुची पुलिस ने जुटी भीड़ से अधेड़ की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन नही हुई। लोगों के मौजूदगी मे मृतक की तलाशी लेने पर अधेड़ के जेब से मिले आधार कार्ड से पहचान हुई।
 चौकी इंचार्ज बलराम दुबे ने बताया कि मिले अधार कार्ड के मुताबिक पचास वर्षीय मृतक का नाम सुरेश कुमार पुत्र दीवान है जो निगोहां थाना क्षेत्र के भजमर मऊ दयालपुर का रहने वाला है।लोगों की माने तो मृतक सुरेश छत की ढलाई का काम करता था।ठेकेदारों के संरक्षण में वो भवन निर्माण की ढलाई करने निगोहा से राजधानी आया करता था।प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि मृतक सुबह से नशे में धुत होकर शनिमंदिर के आस-पास घूम रहा था।अपराह्न लगभग दो बजे चौराहे की लेबर मण्डी के मजदूरों ने शव पड़े होने की जानकारी दी।
मृतक मजदूर के परिजनों की सूचना दे दी गई है अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।