मंगलवार, 28 मई 2024

लखनऊ :लूट की घटना के पांच दिन बाद भी जांच के नाम पर टरका रही PGI पुलिस ,पीडित काट रहा चक्कर।||Lucknow: Even after five days of the robbery incident, PGI police is delaying the investigation, the victim is making rounds.||

शेयर करें:
लखनऊ :
लूट की घटना के पांच दिन बाद भी जांच के नाम पर टरका रही PGI पुलिस ,पीडित काट रहा चक्कर।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई के सामने सभा खेड़ा गॉव मे पैदल जा रहे ब्यक्ति से बाईक सवार तीन बदमाशों ने मार पीटकर 18 हजार नगदी छीनकर फरार हो गए। पीडित के लिखित शिकायत के बावजूद  पीजीआई पुलिस कार्रवाई करने के वजाय
पीडित को पांच दिन से थाना और पुलिस चौकी का चक्कर लगवा रही है।
विस्तार:
मूलत: सीतापुर जनपद के रहने वाले पीडित महेन्द ने बताया कि पीजीआई के पास एकता नगर मे अपना निजी मकान बनावा रहे है निर्माणाधीन मकान की छत ढालने के गॉव मे गेंहू बेचकर रुपये लेकर  21 मई की शाम लखनऊ आया। पीजीआई थाने के सामने उतर कर पैदल जाते समय सभा खेड़ा गॉव के बाहर बाइक सवार तीन लोगों ने मारपीटकर 18 हजार नगदी छीन लिया। घटना की सूचना लिखित पुलिस को दी लेकिन घटना के पांच दिन बीते जाने के बाद भी पीजीआई पुलिस जांच के नाम पर थाने और पुलिस चौकी का चक्कर लगवा रही है।