गुरुवार, 9 मई 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र में दिनदहाड़े ब्यापारी के घर लाखों की चोरी,एक लाख समेत गहने चुरा ले गए चोरो।||Lucknow: Lakhs worth theft in a businessman's house in broad daylight in PGI area, thieves stole jewelry worth one lakh rupees.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र में दिनदहाड़े ब्यापारी के घर लाखों की चोरी,एक लाख समेत गहने चुरा ले गए चोरो।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र एकता नगर कल्ली पश्चिम में बेखौफ चोरो ने दिनदहाड़े एक ब्यापारी के बंद घर को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर घर मे रखे नगदी समेत कीमती जेवरात चुरी कर कर ले गए। देर शाम दुकान बंद कर के पहुचने पर चोरी की जानकारी होने पर दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुची पहुची ने घर के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोरो की तलाश मे जुट गई।
विस्तार
मिली जानकारी के मुताबिक राजमनी मिश्रा पुत्र कृष्ण राज मिश्रा निवासी मीना आवास एकतानगर
पीजीआई लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है जिनकी कल्ली बाजार मे बालाजी बर्तन भण्डार के नाम की दुकान है।
दुकानदार राजमनी ने थाने मे तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि बीते मंगलवार को माँ प्रतापगढ गई हुई थी और पिता जी भी बाहर थे घर पर ताला लगाकर हम अपनी दुकान चले आए थे रात्रि 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर पहुचा तो वहां का मन्जर व नजारा देखकर होश उड गये।
घर का सारा समान बिखरा व उसके कमरे का दरवाजा टूटा हुआ था। पीडत दुकानदार ने जब घर के अंदर अलमारी देखा तो उसकी चैन, मम्मी के जेवरात, टप्स, व माला, झुमकी, पायल, अंगूठी, व पीतल के बर्तन व मम्मी की पर्स में रखे 22 हजार व प्रार्थी के कमरे में रखे बिजनेस के 82 हजार रुपये गायब थे।घटना की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर आयी पुलिस ने छानबीन करने के चले गये ।
इस्पेक्टर बृजेश चन्द्र तिवारी ने बताया की  कल्ली पश्चिम के दुकानदार राजमनी मिश्रा के घर मे चोरी हुई है दुकानदार की तहरीर पर अज्ञात चोरो के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस की टीमे चोरो की तलाश मे लगी हुई है।