लखनऊ:
PGI क्षेत्र वृंन्दावन बना एक्सीडेंट का हब,आए दिन होती है मौते।।
◆सोशलमीडिया के जरिये मां को मिली बेटे के एक्सीडेंट की जानकारी।
दो टूक: राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन एक्सीडेंट डेंट का हब बनते जा रहा है।आए दिन सड़क हादसे का शिकार होकर जान गवा रहे है। इसकी बानगी वृन्दावन योजना के सेक्टर 12 में शुक्रवार को अलग अलग समय पर थोड़ी ही दूरी के अंदर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में जहाँ कार चालक अपनी जान गंवा बैठा वहीं दूसरे सड़क हादसे में तेज रफ्तार होण्डा इमेज की जोरदार टक्कर में वैगनआर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर उलट गयी।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र के नीलमथा, विजय नगर कालोनी का निवासी छब्बीस वर्षीय युवक अमित कुमार शुक्रवार लगभग दो बजे अपराह्न अपनी कार वैगनआर से वृन्दावन सेक्टर चौदह में बने अवधविहार कालोनी जाने वाले नये फ्लाईओवर के रास्ते घर जा रहा था।फ्लाईओवर चढने से पहले ही कार अनियंत्रित हो कर फ्लाईओवर की बाउंड्री में घुस गयी,कार के अनियंत्रित होने की वजह अभी संशय में है। टक्कर में कार के बोनट का ठीक बीच वाला भाग काफी अन्दर धंस गया जिस वजह से अमित कार में ही फंस कर रह गया। डाइविंग सीट के दरवाजे का शीशा तोड़ कर राहगीरों ने अमित को किसी तरह बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह जख्मी अमित को नजदीकी एपेक्स ट्रामा भिजवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत होगयी।मृतक अमित के पिता सेवानिवृत्त फौजी हैं,परिवार में मां,दो बहनें और एक बड़ा भाई हैं।बड़े भाई पुष्पेंद्र ने बताया कि अमित बेरोजगार था,कभी कभी बुकिंग पर कार लेकर जाया करता था।उन्होंने बताया कि भाई के साथ हुई दुर्घटना की सूचना काफी देर बाद सोशलमीडिया के जरिये मां को मिली,पुलिस ने घटना के काफी देर बाद भी परिवार से संपर्क कर घटना की जानकारी देने की कोशिश नहीं की।परिजन भाग कर घटनास्थल होते हुए ट्रामा सेंटर पहुंचे लेकिन भाई की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है ,सर में आई गंभीर चोट से अमित की मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है,स्पष्टीकरण पीएम रिपोर्ट आने पर ही होगा।फिलहाल पुलिस दुर्घटना की वजह तलाशने में जुट गयी है वहीं पूर्वाह्न ग्यारह बजे कैब चालक राजेंद्र प्रसाद वर्मा वैगनआर कार से बुक की गयी राइड पर था,सेक्टर चौदह होते हुए उसे मेदांता अस्पताल पहुंचना था,सेंटमँरी स्कूल के पास तिराहे पर तेजरफ्तार होण्डा इमेज ने कैब के पिछले गेट पर सीधी टक्कर मार दी जोरदार ठोकर से वैगनआर डिवाइडर से टकराते हुए उलट गयी। कार में फंसे चालक और पिछली सीट पर बैठे राइड बुक करने वाले को राहगीरों ने किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला ।कैब चालक राजेंद्र ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोलरूम को दी ।मामला कोतवाली पहुंचने के बाद राजेंद्र ने घटना स्थल से अपनी क्षतिग्रस्त कार उठवा कर मंगवायी।दोनों पक्षों ने घटना क्रम का शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा।आरोप है कि कोतवाली पर मौजूद उपनिरीक्षक ओझा ने पीड़ित पक्ष से अभद्रता करते हुए दबाव बनाया और होण्डा इमेज चालक के पक्ष में फैसला करवा कर सुलह करवा दिया। दोनों मामलों में पुलिस की उदासीनता से पीड़ित पक्ष असंतुष्ट है।
दूसरी घटना एक्सीडेंट के बाद पलटी कार---