रविवार, 26 मई 2024

लखनऊ :PGI मे इलाज कराने आयी महिला से हुई टप्पेबाजी,पार किए जेवरात।।||Lucknow:A woman who came to PGI for treatment was duped, her jewellery stolen.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI मे इलाज कराने आयी महिला से हुई टप्पेबाजी,पार किए जेवरात।।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ एसजीपीजीआई मामले शनिवार को बेटे के साथ इलाज कराने आयी महिला से टप्पेबाज ने ओपीडी मे महिला के जेवरात  पार कर दिया। ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर महिला ने सुरक्षाकर्मियों को बताया तो सीसीटीवी कैमरा देखा जिसमे में एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है। घटना की सूचना स्थानीय
पुलिस को दी,पुलिस जां पड़ताल मे जुटी हुई है।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक उन्नाव जनपद के हिलौली निवासी मनोरमा बेटे अंकुश के साथ SGPGI में इलाज कराने के लिए शनिवार को आई थी। दोपहर दो बजे बेटे के साथ पुरानी ओपीडी में जांच कराने के लिए बैठी थी तभी एक युवख आया और उनके को दूर जाकर बैठने को कहा और भीड़ लगाने से मना किया और नंबर आने पर बुलाया जाएगा। यह सुनते ही बेटा हट गया। कुछ क्षण बाद टप्पेबाज महिला के पास फिर आया और कहा कि जांच के लिए नंबर आने वाला है। सारे जेवर उतार कर मुझे दे दीजिए। बिमार मनोरमा ने उस टप्पेबाज के झांसे में आकर अपना सोने का मंगलसूत्र और टप्स उतार कर दे दिए। और टप्पेबाज जेवरात लेकर फरार हो गया। टप्पेबाजी की सूचना बेटे ने तुरंत पीजीआइ प्रशासन और पुलिस को दी पुलिस ने लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया तो महिला के पास एक संदिग्ध दिखाई दिया। पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए टप्पेबाज की तलाश कर रही है।