मंगलवार, 28 मई 2024

लखनऊ :PGI क्षेत्र मे बेखौफ चोर बदमाश आए दिन दे रहे घटनाओं को अंजाम।||Lucknow:Fearless thieves and miscreants are committing crimes every day in the PGI area.||

शेयर करें:
लखनऊ :
PGI क्षेत्र मे बेखौफ चोर बदमाश आए दिन दे रहे घटनाओं को अंजाम।।
आयुर्वेदिक अधिकारी की मोबाइल हुई चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके मे बेखौफ चोर बदमाश आए दिन घटनाओं को अंजाम देकर पब्लिक मे दहशत फैला रहे है और पुलिस को क्राइम कण्ट्रोल की चुनौती खुलेआम दे रहे चाहे बाईक चोरी हो या मोबाइल चोरी,व पर्स,चेन छीनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर असानी से फरार हो जाते है। सभी घटनाओं मे लपरवाह स्थानीय पुलिस FIR दर्ज करना तो दूर घटना की छानबीन करना उचित नही समझती है। यहाँ तक पुलिस घटना को दबाने का काम जरुर करती है पीडित को इतना समझा देती है कि वह भी किसी से नाम नही लेता है नतिजन अपराधियों की बल्ले बल्ले रहती है।।
विस्तार:
◆घटना क्रम 1- थाना पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर आठ वृन्दावन योजना मे रहने वाले 
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ० अक्षय लाल की माने तो शुक्रवार
 दिनांक-10 मई की रात्रि लगभग 8 से 8:30 बजे के बीच सब्जी मंडी में सब्जी लेने गए हुए थे जहां सब्जी खरीदते समय किसी ने उनके जेब से मोबाइल चोरी कर लिया। जिसकी सूचना पुलिस को दी । पुलिस ने लगभग दो सप्ताह टहलाने के बाद मोबाइल चोरी की एफआईआर दर्ज की और मोबाइल को सर्विलांस पर लगवाया,नतिजा शून्य।
घटना क्रम 2---पीजीआई क्षेत्र के कल्ली पश्चिम गांव की रहने महिला श्रीमती वन्दना
निजी संस्थान मे काम करती है वह बीते 26 मई रविवार की शाम डियुटी कर के घर जा रही थी रायबरेली रोड़ कल्ली पश्चिम बाजार मे बाईक सवार बदमाशों ने हैण्ड पर्स छीनन की कोशिश बहादुर महिला ने बदमाशों का जमकर मुकाबला किया और अपना पर्स बचा लिया लेकिन बदमाश मोबाइल छीनकर भागने मे सफल रही। घटना आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज मे कैद हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने पीडिता को लूट की आंनलाइन एफआईआर दर्ज करने की सलाह  देकर घर भेज दिया। कार्रवाही के नाम पर मामला शून्य।
घटना क्रम-3---
थाना पीजीआई क्षेत्र कल्ली पश्चिम नीयर पेट्रोल पम्प के पास रहने वाले वीरेन्द्र शर्मा ने बताया कि बीते 11 मई को अपनी बाइक 
यूपी 44 एस 6597 से काम से एल्डिको गया हुआ था और बाईक एल्डिको पुलिस चौकी पास खड़ा किया था। कुछ देर बाद देखा जहाँ बाइक खड़ी की थी वहां से गायब है काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नही चला। पुलिस चौकी के पास बाइक चोरी हो गई। जिसकी सूचना पुलिस मे दी। करीब दस दिन के बाद पीडित वीरेन्द्र की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है।
 घटना क्रम 4---
स्थानीय थाना क्षेत्र सेक्टर 5 वृन्दावन योजना मे रहने वाले रमेश के यहाँ रहने वाले किराए दार की घर बाहर खड़ी बाइक को बेखौफ चोरो ने 17 मई की रात लॉक तोड़कर उठा ले गए  आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे मे घटना कैद हो गई। परके चोरो ने एक सप्ताह बाद उसी गली मे रहने वाले बाबू लाल के ई रिक्शा की बैटरी चोरी कर उठा ले गए थे। सूचना के बाद तेलीबाग पुलिस ने दो बैटरी चोरो को पकड़ कर बैटरी बरामद घर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया।।
घटना क्रम ---5
थाना पीजीआई के सामने सभा खेड़ा गॉव के बाहर पैदल जा रहे ब्यक्ति से बाईक सवार बदमाशों ने मार पीटकर 18 हजार नगदी छीनकर फरार हो गए। वहीं पीजीआई पुलिस कार्रवाई करने के वजाय पीडित को पांच दिन से थाने और पुलिस चौकी का चक्कर लगवा रही है।
मूलत: सीतापुर जनपद के रहने वाले पीडित महेन्द ने बताया कि पीजीआई के पास एकता नगर मे अपना निजी मकान बनवा रहे है निर्माणाधीन मकान की छत ढालने के गॉव मे गेंहू बेचकर रुपये लेकर  21 मई की शाम लखनऊ आया। पीजीआई थाने के सामने उतर कर पैदल जाते समय सभा खेड़ा गॉव के बाहर बाइक सवार तीन लोगों ने मार पीटकर 18 हजार नगदी छीन लिया। घटना की सूचना लिखित पुलिस को दी लेकिन घटना के पांच दिन बीते जाने के बाद भी पीजीआई पुलिस जांच के नाम पर थाने और पुलिस चौकी का चक्कर लगवा रही है अभी तक एफआईआर नही दर्ज की है।