रायबरेली :
रायबरेली लोकसभा सीट पर भाजपा की पकड़ होती जा रही मजबूत,जनसभाओं में उमड़ रहा है जनसैलाब।
अमित सैनी।
दो टूक : लोकसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते।लगातार बड़ी रैलियों के साथ मतदाताओं से सीधा संवाद करने के लिये प्रत्याशी पूरी ताकत झोंक रहे हैं।इस बार के लोकसभा चुनाव में रायबरेली की सीट पर आने वाले परिणाम पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं।
रायबरेली सांसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताब सिंह भी अपने चुनाव प्रचार में जमकर मेहनत कर रहे हैं और उनके समर्थक चिलचिलाती धूप में अपने प्रत्याशी को जिताने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं।दिनेश प्रताप सिंह की ताबड़तोड़ रैलियों से विपक्ष भी सदमे में आता दिखाई पड़ रहा है।सोमवार को भाजपा प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने कई गावों में सभाएं कीं ग्राम रामपुर सुदोली में जनसभा करते हुए दिनेश प्रताप ने प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा की गई जन सेवाओं और उपलब्धियों को गिनाया और उनकी अग्रिम योजनाएं के बारे में चर्चा करते हुए अबकी बार 400 पर का दावा किया। लोगो से उन्होंने रायबरेली को भी कांग्रेस की गुलामी की जंजीरों से आजाद करवाने का आग्रह किया और रायबरेली में भाजापा को भारी मतों से विजयी बना कर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में अपना सहयोग देने का आवाह्न किया।