मंगलवार, 21 मई 2024

लखनऊ : STF ने मोबाइल टावर से चोरी करने वाला इनामिया चोर शहजाद को किया गिरफ्तार।||Lucknow : STF arrested Shahzad, a wanted thief who used to steal from mobile towers.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
STF ने मोबाइल टावर से चोरी करने वाला इनामिया चोर शहजाद को किया गिरफ्तार।
दो टूक : यूपी एसटीएफ टीम ने मोबाइल टावर रेडियो रिसीवर यूनिट, मोबाइल टावर बैट्री आदि की चोरी करने वाले गैंग का सदस्य एवं थाना नन्दग्राम, गाजियाबाद से 50 हजार का इनामिया शहजाद को गिरफ्तार कर लिया।
विस्तार
राज कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक यू पी एस०टी०एफ० के मुताबिक मोबाइल टावर से रेडियो रिसीवर यूनिट, (आर०आर०यूनिट) मोबाइल टावर बैट्री आदि की चोरी करने वाले गैंग के इनामिया बदमाश को एस०टी०एफ० उ०प्र० लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के कुख्यात, सक्रिय अपराधियों की गिरफ्ताारी हेतु एस०टी०एफ० उ०प्र० की विभिन्न टीमों / फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी क्रम में एस०टी०एफ० नोएडा की टीम को छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर पंजीकृत मु०अ०स० 408/24 धारा 411/413/414/34 भादवि में वांछित रू० 50 हजार का पुरस्कार घोषित बदमाश शहजाद, हिण्डन मैट्रो स्टेशन के पास मौजूद है जो कहीं जाने की फिराक में खड़ा है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एस०टी०एफ० की टीम ने बीते सोमवार को तत्परता से कार्यवाही करते हुए गन्तव्य स्थान पर पहुँचकर आवश्यक घेरा बन्दी करते हुए शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार शहजाद ने पूछताछ पर बताया कि मुस्तफाबाद, थाना गोकुलपुरी दिल्ली में रहता है जहाँ पर विभिन्न प्रकार का इलेक्ट्रानिक सामान मोटर, बैट्री इत्यादि पूरे भारत से स्कैब व चोरी करके लाई जाती है। जहाँ से उन्हे कबाड के रूप में खरीदकर उसमें से सिल्वर, कॉपर, आयरन आदि अलग-2 कर के दिल्ली-एनसीआर की विभिन्न मंडियों में बेचा जाता है। कैफ मलिक पुत्र फुरकान निवासी बी-451 गली नं0 04, मुस्तफाबाद थाना गोकुलपुरी दिल्ली (ज शहजाद का पड़ोसी है तथा गली नं0 03 में रहता है), जो मोबाइल टॉवर से विभिन्न प्रकार की डिवाईस, रेडियो रिसीवर यूनिट (आर०आर०यूनिट), बैट्री आदि चोरी करने के गैंग से जुड़ा हुआ है, उसके माध्यम से शहजाद उपरोक्त आर०आर० यूनिट एवं टॉवर बैट्रियों को कैफ मलिक से खरीद कर सिल्वर, कॉपर को अलग-अलग करके ऊँचे दामों पर बेचता है। कैफ मलिक पूर्व में ही थाना नन्दग्राम गाजियाबाद पर पंजीकृत मु0अ0सं0 408/24 धारा 411/413/414/34 भादवि के अभियोग में जेल जा चुका है।
पकड़े गए शातिर इनामिया शहजाद को 
थाना नन्दग्राम गाजियाबाद  मे दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।