बुधवार, 29 मई 2024

लखनऊ:STF ने इनामिया बदमाश को मुम्बई से किया गिरफ्तार।||Lucknow:STF arrested the wanted criminal from Mumbai.||

शेयर करें:

लखनऊ:

STF ने इनामिया बदमाश को मुम्बई से किया गिरफ्तार।

पैरोल पर जेलसे आया था बाहर हो गया था फरार।

दो टूक: 

UP एस०टी०एफ०,ने थाना कोतवाली गाजियाबाद मे दर्ज गैंगस्टर एक्ट मामले में  फरार चल रहे  50 इनामिया बदमाश शब्बीरको मुम्बई महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर यूपी लेकर आयी और उक्त मुकदमे दाखिल किया।

विस्तार:

अपर पुलिस अधीक्षक, एस०टी०एफ०राज कुमार मिश्रा के अनुसार एस०टी०एफ० उ०प्र० लखनऊ द्वारा वांछित एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों के कुख्यात,सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु एस०टी०एफ० उ०प्र० की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सचिन कुमार के नेतृत्व में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, नोएडा की टीम के द्वारा छानबीन के दौरान ज्ञात हुआ कि थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद के मु०अ०सं० 287/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित रू0 50 हजार का पुरस्कार घोषित अभियुक्त शब्बीर, मुम्बई में रहता है। इस सूचना को विकसित करने के उपरान्त एस०टी०एफ० की टीम मुम्बई, महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई और तत्परता से कार्यवाही करते हुए दिनाक 26-05-2024 को अभियुक्त शब्बीर को समय करीब 20.15 बजे उपरोक्त स्थल से गिरफ्तार कर थाना कांदिवली मुम्बई में दाखिल करके दिनाक 27-05-2024 को माननीय न्यायालय अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट Esplanade मुम्बई के समक्ष पेश कर 03 दिवस का ट्रांजिस्ट रिमाण्ड प्राप्त किया गया, तदोपरान्त अभियुक्त को उक्त अभियोग में दाखिल करने हेतु लाया गया। इसके पश्चात अभियुक्त शब्बीर को दिनांक 29-05-2024 को समय 01.24 बजे थाना कोतवाली नगर, जनपद गाजियाबाद के मु०अ०सं० 287/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में दाखिल किया गया।

गिरफ्तार बदमाश शब्बीर ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष 2002 में बिहार से दिल्ली आया था और उसने दिल्ली में रहकर जरी बनाने का काम सीखा था और उसी दौरान इसकी मुलाकात उमर पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी आरा रसिया पश्चिम टोला थाना इस्लामपुर उत्तर दिनाजपुर पश्चिमी बंगाल एवं अफरोज आलम पुत्र मोहम्मद जलील निवासी हिंगना औराही पोखर टीला, बिहार तथा मेहर के साथ हो गयी थी, जो अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त थे। अभियुक्त शब्बीर ने उमर, अफरोज एवं मेहर के साथ मिलकर वर्ष 2019-20 में जनपद गाजियाबाद में कई घरो में नकबजनी की घटनाएं किया और उसको थाना इन्दिरापुरम, जनपद गाजियाबाद की पुलिस द्वारा वर्ष 2020 में पकड़कर

जेल भेज दिया गया था। कोविड महामारी के चलते शब्बीर को माननीय न्यायालय द्वारा माह-मार्च 2020 में 02 माह के पैरोल पर छोड़ा गया था, परन्तु यह पैरोल जम्प करके फरार चल रहा था।इसके उपर लगभग आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है।

गिरफ्तार शब्बीर को थाना कोतवाली, जनपद गाजियाबाद के मु०अ०सं० 287/20 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।