गुरुवार, 30 मई 2024

सुल्तानपुर :अपरनिदेशक स्वाथ्य ने अस्पताल का किया निरीक्षण आधा दर्जन डॉक्टर मिले नदारत हुए गुस्सा।||Sultanpur: Additional Director Health inspected the hospital, 11 doctors were found absent and got angry.

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
अपरनिदेशक स्वाथ्य ने अस्पताल का किया निरीक्षण आधा दर्जन डॉक्टर मिले नदारत, हुए गुस्सा।।
■ सभी काउंटरों में लटका मिला ताला  प्रसव के लिए नर्स की तैनाती
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर क्षेत्र बीरसिंहपुर में गुरुवार को अपरनिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा परिवारकल्याण ने 100 शैय्या अस्पताल का औचक निरीक्षण किया इस दौरान अस्पताल के सारे काउंटर बंद तथा 11 डॉक्टर अनुपस्थिति मिले तथा प्रसव को अब तक न शुरू करने पर चिकित्साधिकारी को चेतावनी देकर सप्ताह भर में सुधार की दी हिदायत।
विस्तार:
मालूम हो कि 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय बीरसिंहपुर का गुरुवार की शुबह 9 बजे अयोध्या मंडल के अपरनिदेशक चिकित्सा एवं स्वाथ्य तथा परिवार कल्याण  शुशील प्रकाश चौधरी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बिरसिंहपुर अस्पताल पहुँच  निरीक्षण शुरू किया तो अस्पताल में अफरा तफरी मच गयी ।उस समय तक अस्पताल में 14 में से केवल 3 डाक्टर मौजूद डॉ शिवराम मिश्रा,डॉ0 गिरजेश चन्द्र पाठक तथा  फिजिशियन डॉ0 ज्ञान सागर मिश्रा मौजूद मिले व 11 अन्य डाक्टर अनुपस्थिति मिले  तथा अस्पताल का पर्ची काउंटर, दवा काउंटर , एमरजेंसी काउंटर  बंद मिले केवल फरामासिस्ट आनन्द गुप्ता, राघवेंद्र सिंह व नर्स अम्बिका मौर्य , स्मिता, हेमन्त सिंह व हृदयराम  मौजूद मिले उन्होंने  चिकित्सकों के अनुपस्थित रहने पर उन्हें कारण बताओ नोटिश जारी करने  हुए एक दिन का वेतन काटने का निर्देश  अस्पताल के सी एम एस डॉ0 राजकमल चौरसिया को दिया। 
    मालूम हो कि 27 करोड़ से निर्मित बिरसिंहपुर अस्पताल में दो दो ऑपरेशन थियेटर समेत आधुनिक स्वाथ्य सुविधाओं की व्यवस्था है उंसके बाद भी यहां पर कुछ जांच मशीनों जैसे अल्ट्रासाउंड, एक्सरे तथा ई सी जी ऑपरेटर की व्यवस्था न होने की वजह से लोगो को बाहर से जांच करवानी पड़ रही है तथा प्रसव के दौरान कठिन केसों में अल्ट्रासाउंड न होने से जांच में परेशानी की वजह से  आप्रेशन शुरू करने में कठिनाई हो रही है।


सी एम एस को लगायी फटकार

अपर स्वाथ्य निदेशक ने अस्पताल के सी एम एस डॉ0 राजकमल चौरसिया को फटकार लगाते हुए कहा कि आप अस्पताल में प्रवास करते हो उसके बाद भी अस्पताल के कर्मचारी समय से अपने काउंटर पर नही वैठते डॉक्टर समय से नही आते यह आप की जिम्मेदारी है यदि आप की बात नही सुनते तो शासन व उच्चाधिकारियों को पत्र लिखों जिसे नोकरी करना होगा वह करेगा नहीं तो छोड़कर जायेगा।

प्रसव के लिए नर्स की तैनाती

अपर स्वाथ्य निदेशक के निर्देश पर  मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बिरसिंहपुर अस्पताल से पत्र जारी कर प्रसव कराने के लिए जयसिंहपुर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर तैनात ऐ एन एम नीलम वर्मा बिरसिंहपुर में नियुक्त कर दो 102 व 108एम्बुलेंस  की तैनाती भी की व अगल बगल के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्रों को निर्देशित किया कि प्रसव के लिए महिलाओं को बिरसिंहपुर अस्पताल भेजा जाए यहां सब तैयार है।

बोले अपर स्वाथ्य निदेशक

पूछने पर अपरनिदेशक स्वाथ्य यस पी चौहान ने बताया कि सप्ताह भर यहां पर प्रसव सेवा शुरू हो जायेगी जो उपकरण जैसे अल्ट्रासाउंड व एक्सरे मशीन व ई सी जी मशीन के आपरेटर नहीं वह भी अस्पताल को अधिसूचना समाप्त होते  उपलब्ध करा दिया जायेगा।मैंने सी एम एस को निर्देश दिया है। उन्होंने ने कहा कि जब तक अल्ट्रासाउंड मशीन अस्पताल में नही लग जाएगी तब अस्पताल के बाउचर पर अस्पताल द्वारा चिन्ह्ति अल्ट्रासाउंड केंद्र पर फ्री में मरीज का अल्ट्रासाउंड किया जायेगा।उन्होंने ने कहा कि अब इस अस्पताल का हर सप्ताह निरीक्षण किया जायेगा जो डॉक्टर व कर्मचारी  अनुपस्थिति मिलेंगे उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जायेगा।।