गुरुवार, 9 मई 2024

सुल्तानपुर:देश को एक और महाराणा प्रताप की जरूरत: अजय सिंह।||Sultanpur: The country needs another Maharana Pratap: Ajay Singh.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
देश को एक और महाराणा प्रताप की जरूरत: अजय सिंह।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के रामबरन पीजी कॉलेज बिभारपुर जयसिंहपुर सुल्तानपुर के प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने कहा की महाराणा प्रताप हमारे देश में एक ऐसे महापुरुष के रूप में प्रतिपादित हुए हैं जिन्होंने जाति और धर्म की सीमाओं से परे रहकर राष्ट्र धर्म और मानवता की रक्षा में अपना सर्वस्त्र निछावर कर दिया ! इतिहास भी ऐसे महापुरुषों के इर्द-गिर्द घूमता हुआ कालचक्र का निर्धारण करता है ! श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि देश को एक और महाराणा प्रताप की जरूरत है उन्होंने बोलते हुए आगे कहा इतिहास के पन्नों में इतिहासकारों ने महाराणा प्रताप के साथ न्याय नहीं किया , उन्हें जो स्थान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला किंतु देश के कवियों और साहित्यकारों ने अपनी रचनाओं में महाराणा प्रताप को  महत्वपूर्ण स्थान  दिया उन्होंने कहा कि पंडित श्याम नारायण पांडे ने हल्दीघाटी की रचना करके महाराणा प्रताप को अजर और अमर कर दिया!  इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया और कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के इंचार्ज प्राचार्य राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रशासक श्री संजय सिंह डायरेक्टर अमर प्रताप सिंह, श्री जे. के. सिंह ,मोहम्मद इस्माइल, राम प्रताप दुबे प्रवेश कुमार गुप्ता, जीत बहादुर यादव आज के द्वारा महाराणा प्रताप की चित्र पर माल्यार्पण किया गया!!