मंगलवार, 7 मई 2024

सुल्तानपुर :राम कथा के बाद आयोजित हुआ विशाल भंडारा,ग्रहण किया प्रसाद।||Sultanpur: A huge feast was organised after the Ram Katha, Prasad was consumed.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर :
राम कथा के बाद आयोजित हुआ विशाल भंडारा,ग्रहण किया प्रसाद।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के एक गांव में सप्ताह भर से चल रही राम कथा का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। हवन पूजन के बाद आयोजित विशाल भंडारा देर रात सम्पन्न हो गया। इसमें आसपास के सैकड़ो ग्रामीणों के साथ आये हुए श्रद्धालुओ ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के करसा गांव में काली माता मंदिर पर 29मई को विशाल कलश यात्रा के बाद सात दिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया गया।राम कथा समापन पर विद्वान पुरोहितो वाराणसी से पधारे श्यामल जी महाराज द्वारा वैदिक रीति रिवाज से विधिवत हवन पूजन के बाद सेवा बस्ती की कन्याओं को भोज कराया ।उसके बाद बिगत वर्षो की भांति मंगलवार को ग्रामीणों के सहयोग से एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।जिसमें सुबह से ही महिला/पुरुष सेवादार भंडारे का प्रसाद बनवाने में जुटे रहे।भंडारे में शाम से देर रात्रि तक  आसपास के गांवों से आने वाले श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।आने वाले  श्रद्धालुओं ने देर रात तक भंडारे का प्रसाद चखा।विशाल भंडारे को सफल बनाने में प्रमुख रूप से दिलीप चतुर्वेदी, गिरीश चतुर्वेदी, जयप्रकाश सिंह , शंकर ,देव प्रकाश सिंह, जय नारायण सिंह,परिक्रमा सिंह,कुलदीप सिंह, श्रीमती उषा सिंह समेत सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे।