सोमवार, 13 मई 2024

सुल्तानपुर : खपराडीह गाँव मे दो पक्षो में जमीनी विवाद मे चले ईंट गुम्मे,झोका फायर,मिले कारतूस के खोके।||Sultanpur : In Khapardih village, due to a land dispute between two parties, bricks were thrown, fire was fired and cartridge shells were found.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर : 
खपराडीह गाँव मे दो पक्षो में जमीनी विवाद मे चले ईंट गुम्मे,झोका फायर,मिले कारतूस के खोके।।
◆मारपीट के मामले में एक पक्ष के 04 लोगो पर गम्भीर धाराओं में केस दर्ज दूसरे पक्ष की शिकायत पर हो रही जांच।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रविवार को जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षो में हुई मारपीट के मामले में एक पक्ष की तहरीर पर 04 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर पुलिस  अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई है।
विस्तार :
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर खपराडीह गांव में रविवार दोपहर जमीन पर कब्जे को लेकर जमकर मारपीट हुई।तथा गाडियों में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।गांव निवासी मंत्री पुत्र कम्मल ने पुलिस को दिए शिकयती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके गांव निवासी राजकुमार, अभिषेक पुत्रगण सीतराम,विवेक व अन्य रविवार दोपहर रास्ते की विवादित जमीन पर निर्माण कार्य कर रहे थे।मना करने पर उक्त लोग गाली गलौज देने लगे।आरोप है कि उक्त लोग लाठी डंडों से लैश होकर उनके परिजनों की जमकर पिटाई कर दी। ।दोनो पक्षो से चले ईट पत्थर में बाइक व वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।इस घटना में दोनो पक्षो से घायल हो गए।सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने मारपीट के घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।सोमवार को मंत्री प्रसाद पुत्र कम्मल ने एसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।पुलिस ने एक पक्ष की प्राप्त तहरीर पर चार आरोपियों पर घर मे घुसकर मारपीट, जानलेवा हमला की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बिधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।
■ पहले दिन पुलिस ने गोलीकांड की से किया इनकार,खोखा बरामद।
जमीन कब्जे को लेकर दो पक्षो में हुई जमकर मारपीट की घटना के दिन दोंनो पक्ष गोली चलने की बात कह रहे थे।वही कोतवाली पुलिस गोली चलने की घटना से इनकार कर रही थी।जब कि दूसरे दिन ग्रामीणों ने मौके से कारतूस को पड़ा हुआ देखा।जानकारी मिलने व थुथू से बचने के लिए। सोमवार को  मौके पर पहुंचे सेमरी चौकी प्रभारी ने पुलिस कर्मियों के साथ दो खोखे को बरामद किया।
पुलिसिया लापरवाही आयी सामने -
कोतवाली जयसिंहपुर क्षेत्र के खपराडीह में रविवार को जमीनी रंजिश में शुरु से ही मारपीट की घटना को लेकर पुलिस का लचीला रवैया रहा है।जिसका नतीजा यह रहा है कि दोनो पक्षो से अभी तक तीन  बार मारपीट हो चुकी है।शुक्र रहा कि रविवार को मारपीट में दोनो पक्षो से कोई बड़ी  जनहानि नही हुई।
◆इस्पेक्टर प्रेम चन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार को घटनास्थल की गहनता से जांच की गयी थी उस समय वहां कुछ नहीं मिला सोमवार की शुबह रास्ते मे खोखे कहा से आये इसकी जांच की जा रही है।