बुधवार, 8 मई 2024

सुल्तानपुर:समाज में अराजकता फैलाने वाले सात दहशतगर्दो पर जिला बदर की हुई कार्यवाही||Sultanpur:Action of banishment from the district was taken against seven terrorists who were spreading anarchy in the society.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
समाज में अराजकता फैलाने वाले सात दहशतगर्दो पर जिला बदर की हुई कार्यवाही ।
■ मुख्य राजस्व अधिकारी न्यायालय से 06 माह के लिए हुए जिला बदर।
दो टूक : सुल्तानपुर। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 को शांन्ति पूर्ण  संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिसके चलते क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले व्याप्त कुल 07 दहशतगर्दो को मुख्य राजस्व अधिकारी (सीआरओ) की कोर्ट ने जिले की सीमा से बाहर करते हुए 6 माह के लिए जिला बदर किया है। 
विस्तार:
मुख्य राजस्व अधिकारी देवेंद्र सिंह द्वारा जारी अपने आदेश में कहा है कि दर्ज आपराधिक मुकदमों को देखते हुए, पुलिस द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्र में शांति बनी रहे ऐसी स्थिति में थाना धनपतगंज क्षेत्र के मायंग गांव निवासी अतुल सिंह सुत मृगेंद्र सिंह व चंचल सिंह उर्फ उत्कर्ष सिंह सुत स्वर्गीय बृजेश सिंह, अभिनव सिंह उर्फ आशु सिंह सुत सुधीर सिंह, के अलावा थाना धम्मौर क्षेत्र के ग्राम समनाभार कटरा निवासी अखिलेश सुत बब्बू व रमेश सुत बब्बू, के साथ मनभौना ग्राम खेतकुरी निवासी विकास कुमार सुत बुद्धिराम व रामपुर गांव निवासी रविकरन सिंह सुत राम अकबाल सिंह थाना धम्मौर पर दर्ज अपराधिक मुकदमे को देखते हुए 6 माह के लिए जिले से निष्कासित कर दिया है। सीआरओ देवेंद्र सिंह ने कड़ाई से आदेश का अनुपालन करने के लिए उक्त थाना अध्यक्षों को इस आशय से निर्देश किया है कि उपरोक्त अपराधिक प्रवृत्ति के लोग न्यायालय में वांछित मुकदमों की पैरवी के अलावा जिले की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकते। तथा अभियुक्त गण जहां भी रहे इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें।