सुल्तानपुर:
विपक्षियों को तोड़ने में सफल हो रही भाजपा, कईयों ने थामा दामन।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद मे पिछले कई दिनों से विपक्षियों को घेरनें में जुटी भाजपा के हाथ अब सफलता लगने लगी है। सोमवार को मुख्य विपक्षी दल सपा और बसपा से टूटकर दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया। पार्टी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी में इन सभी को भाजपा का पट्टा पहनाया गया। बीजेपी परिवार में शामिल होने के बाद इन सभी ने सांसद मेनका को दोबारा जिताने के लिए युद्वस्तर पर जुटने का संकल्प लिया।
मंगलवार को भाजपा के गोलाघाट स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर देवराज तिवारी एवं मनोज कुमार सोनी के प्रयास से समाजवादी एवं बहुजन समाज पार्टी के मजबूत कार्यकर्ताओं ने भाजपा की कार्यशैली एवं नीतियों सबका साथ सबका विकास से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थाम लिया। जिसमें प्रमुख रूप से उदय भान यादव,श्याम सुंदर सोनी, विशाल सोनी,शिवम तिवारी, गोलू दुबे, विजय शर्मा, राकेश शर्मा, हौशिला शर्मा, देव नारायण पाल, राम केदार पाल, रामलगन शुक्ल, चन्द्रभान पाठक,रामपाल,राम केदार पाल,राम लगन शुक्ल,चंद्रभान पाठक, रामकृपाल, तेज प्रकाश मिश्र, अवधेश मिश्र आदि शामिल रहे। इन सभी को लोक सभा प्रभारी केके सिंह एवं विधानसभा प्रभारी सतीश दूबे ने भाजपा की पट्टिका पहना कर बीजेपी परिवार में शामिल कराया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जगजीत सिंह छंगू ,सांसद प्रतिनिधि रंजीत कुमार, आलोक कुमार आर्य,आशीष सिंह रानू, ब्लाक प्रमुख नवनीत सिंह, रामचरित्र पांडे, द्वारिका प्रसाद दूबे, रामचन्द्र दूबे, प्रदीप दूबे, दीपक पांडेय,शिव प्रसाद यादव एवं जिला मीडिया संयोजक अरूण द्विवेदी मौजूद रहे।