सुल्तानपुर :
भाजपा की जीत से कार्यकर्ता का वजूद रहेगा कायम:मनीषा पाण्डेय।
दो टूक : यूपी मे 14 सीटों पर लोकसभा के पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हुआ, आगामी छठवें चरण के होने वाले चुनाव की चहल कदमी तेज हो गई है। अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर कुड़वार क्षेत्र से भाजपा नेत्री मनीषा पांडे ने कम समय में पार्टी को मजबूत करने के वजूद को कायम रखने के लिए जनता के बीच पहुंच रही है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा वे अपने को पार्टी में एक मजबूत व जुझारू कार्यकर्ता बनकर काम करना चाहती है। अपने दर्जनों समर्थकों के साथ लगातार विधानसभा इसौली के प्रत्येक गांव में जनसभा करती दिखाई दें रहीं है। कुड़वार, वल्लीपुर, बहुबरा, अगई, हेमनापुर निषाद बस्ती भंडरा, के लोगों के बीच देश में मजबूत लोकतंत्र की रक्षा करने वाली भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता मां मेनका संजय गांधी को अपना अमूल्य वोट देकर जनता से जिताने की अपील की। क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता सोहगौली निवासी विजयधर पाठक ने बताया कि प्रतिदिन जन-जन से संपर्क करते हुए सुल्तानपुर में भाजपा प्रत्याशी भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगी। सांसद मेनका संजय गांधी द्वारा अपने कार्यकाल में लगातार जरूरतमन्दो, गरीबों के बीच जनसंपर्क बने रहने के कारण भाजपा की डगर बहुत आसान हो गई है, जो अन्य दल के लिए चुनौती भरी रहे। निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद भी भाजपा को जीतने के लिए अपना संबोधन दे चुके हैं। भाजपा अबकी बार 2 लाख वोटो से जीत हासिल करेगी। इसीलिए लोकसभा में अबतक की सबसे वरिष्ठ सांसद श्रीमती संजय मेनका गांधी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुल्तानपुर से जीत की अग्रिम बधाई पहले ही दे दी है।