सुल्तानपुर:
भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों को पानी देने के लिए मिट्टी के पात्र किए गए वितरित। ।
दो टूक: बालकल्याण समिति सुल्तानपुर द्वारा संचालित राजाराम सरस्वती शिशु, विद्या मंदिर नारायणपुर सुल्तानपुर के भैया बहिनों को भारतीय स्टेट बैंक नारायणपुर सुल्तानपुर के शाखा प्रबंधक विवेक अग्रवाल द्वारा इस भीषण गर्मी में तापमान 42से45डिग्री सेंटीग्रेट तक चल रहा है उस समय मानव तो अपनी प्यास बुझाने के लिए अपनी सामर्थ्य के अनुसार मिट्टी की सुराही या घड़े या ताजा पानी फ्रिज आदि का सहारा ले ले रहे है किंतु जो प्राणी बोलने वाले नही है जैसे चिड़िया या जानवर उनको प्यास बुझाने के लिए कोई उपाय न होने क्योंकि तालाब आदि सुख गए है ।शाखा प्रबंधक जी द्वारा इस परिस्थिति में लगभग325भैया बहिनों को मिट्टी के पात्र उपलब्ध कराकर और अपनी दिनचर्या में सम्मिलित करने का आग्रह की प्रातः काल अपनी नित्य क्रिया के साथ चिड़िया के लिए पानी आसानी से से मिल जाय इसलिए पात्र में पानी रखकर ही विद्यालय आना एक सराहनीय एवम अनुकरणीय पहल है। सर्वप्रथम मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम पुषापर्चन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।प्रधानाचार्य दिग्विजय नाथ पांडेय द्वारा अतिथि परिचय एवम सम्मान के बाद भैया बहिनों को गर्मी से बचाव के लिए आहार में पानी वाले फलों का प्रयोग जैसे ककड़ी खीरा तरबूज खरबूज खाने सिर पर तौलिया या टोपी रखकर आने तली भुनी चीजे कम खाने नित्य स्नान करने सूती वस्त्र पूरी आस्तीन का पहनने का आग्रह किया।अपने को गर्मी को महसूस करने के उपायों के क्रम में चिड़ियों के लिए भी भोजन पानी की व्यवस्था के लिए भैया बहिनों में संबेदना विकसित करने का एक अच्छा प्रयास बताया।विद्याभारती का यह प्रयास सराहनीय है ऐसा कहते हुए शाखा प्रबंधक महोदय ने अपने को भी प्रेरित करने के लिए विद्यालय का आभार ज्ञापित किया विशेष रूप से प्रधानाचार्य जी को।आए हुए अतिथि महोदय का आभार ज्ञापन वरिष्ठ आचार्य अशोक सिंह ने किया इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य एवम दीदियां उपस्थित रही। संपूर्ण कार्यक्रम का नियोजन शिशु भारती एवम छात्र संसद के भैया बहिनों ने किया।भैया बहिनों का मार्गदर्शन छात्र संसद प्रमुख भारत मिश्र एवम शिशु वाटिका संचालिका बहिन दीपमाला मिश्रा ने किया