मंगलवार, 14 मई 2024

सुल्तानपुर:मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि मेनका गांधी जीत की नहीं,लीड की लड़ाई लड़ रही है।||Sultanpur:Minister AK Sharma said that Maneka Gandhi is fighting for the lead, not for victory.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि मेनका गांधी जीत की नहीं,लीड की लड़ाई लड़ रही है।।
■ कुड़वार में सांसद प्रत्याशी मेनका गाँधी के पक्ष में हुआ युवा सम्मेलन ।।
दो टूक : यूपी सरकार के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री ए.के.शर्मा ने कुड़वार के एक मैरिज लान में सिटिंग सांसद व बीजेपी प्रत्याशी सांसद मेनका संजय गांधी के समर्थन में बतौर मुख्य अतिथि युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा युवा भारत का भाग्य विधाता है।भाजपा सरकार युवाओं के सपने को पंख देने का काम कर रही है।हम युवाओं के बल  2024 के लोकसभा चुनाव में इतिहास रचेंगे।और युवा एक नये भारत का निर्माण करेगा।उन्होंने युवाओं से मेरा बूथ सबसे मजबूत की अवधारणा को साकार करने की अपील की। ऊर्जा मंत्री ने सिटिंग सांसद मेनका संजय गांधी के विकास कार्यों व उनके कार्यशैली की सराहना की।उन्होंने कहा सुलतानपुर का सौभाग्य है कि आपको मेनका गांधी जैसी परिश्रमी व जनता के बीच में रहने वाली सांसद मिली है।यह सुलतानपुर के विकास को लेकर अत्यंत संवेदनशील है।यह सुलतानपुर को यूपी का नम्बर एक जिला बनाएंगी। उन्होंने कहा सांसद मेनका गांधी जी जीत की नहीं लीड की लड़ाई लड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वें पर बन रहे औद्योगिक कोरिडोर से सुलतानपुर के हजारों युवाओं को नौकरी मिलेगी। उन्होंने कहा 2014 के बाद बड़ा परिवर्तन आया है।अब देश डिफेंस सहित हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है।भारत जल्द ही पांचवें से दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा।उन्होंने अपने मंत्रालय का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए बताया की आने वाले समय में 1000 करोड रुपए से 22 से 23 हजार मजरों का विद्युतकरण कर रोशनी पहुंचाई जाएगी उन्होंने सुल्तानपुर में विद्युत विभाग द्वारा बदले गए जर्जर तारों, ट्रांसफार्मर के उच्चीकारण और नये विद्युत पोल लगाने के हुए कार्यों की विस्तार से चर्चा की।उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में जिले में 1600 से अधिक ट्रांसफार्मरों का उच्चीकरण, 21191 नये खम्बे  जिसमें 996 कुड़वार में लगे हैं।साथ ही 350 ट्रांसफार्मर कुड़वार में सिर्फ बदले या उच्चकृत किये गए हैं। निर्बाध एवं उच्च श्रेणी की विद्युत अपूर्ति देने के लिए 1092 किलोमीटर जर्जर तार बदला जा चुका है। जिसमें कुड़वार में ही लगभग 100 किलोमीटर तार बदला गया है।उन्होंने नगर विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों की चर्चा करते हुए बताया की 2022-23 में सुल्तानपुर को नगर विकास मंत्रालय ने विभिन्न योजनाओं के लिए कुल 52 करोड वहीं 23 -24 में 71 करोड रुपए नगर पालिका व नगर पंचायत को दिया है। सांसद मेनका संजय गांधी ने भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह के संयोजन में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा युवा देश की वास्तविक शक्ति है।युवा पीढ़ी समाज व देश की रीढ़ है।उन्होंने कहा 10 दिनों का चुनाव बचा है।युवा वर्ग बूथों पर अपनी ताकत झोंककर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जुट जाएं। उन्होंने कहा चुनाव बाद हम विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान खोलकर युवाओं को हुनरमंद बनाएंगे।ताकि युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी व रोजगार मिल सके।विशिष्ट अतिथि युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा युवा अपने जोश व ताकत से देश की दिशा व दशा तय करता है।युवा शक्ति ही भाजपा के 400 पार के नारे को साकार करेंगे।भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि युवा सम्मेलन को भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, लोकसभा प्रभारी के.के. सिंह, युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शैलेंद्र मौर्या एवं क्षेत्रीय मंत्री पवन पाल ने भी युवा सम्मेलन को संबोधित किया।युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्दन नारायण सिंह ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओं को पूरी तन्मयता से जिले के एक-एक बूथ को ऐतिहासिक मतों से जिताने की अपील की।संचालन जिला महामंत्री गौरव मौर्या ने किया।इस मौके पर लोकसभा संयोजक जगजीत सिंह छंगू,संदीप सिंह, युवा मोर्चा जिला महामंत्री सचिन पाण्डे,सर्वेश मिश्रा,अंश द्विवेदी,शौर्य बर्धन सिंह, अभिनव सिंह,हर्षवर्धन सिंह,धर्मेन्द्र वर्मा, अवनीश गिरि,सुधांशु सिंह, अंकित तिवारी, सानू सिंह, प्रतीक मिश्रा, लाल बहादुर विश्वकर्मा, किसन यादव समेत हजारों युवा मोर्चा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।