शुक्रवार, 31 मई 2024

सुल्तानपुर:सुबह वरिष्ठ अधिकारी की फटकार ,देर रात अस्पताल में गूँजी किलकारी।||Sultanpur:Senior officer reprimanded in the morning, cries of joy echoed in the hospital late at night.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
सुबह वरिष्ठ अधिकारी की फटकार ,देर रात अस्पताल में गूँजी किलकारी।।
■ 27 करोड़ के लागत से बने अस्पताल में पहली बार किसी प्रसूता ने जना बच्चा।।
दो टूक : तत्कालीन सरकार में स्थानीय विकास क्षेत्र के लोगों की समस्या को देखते हुए तत्कालीन सरकार में करोड़ों की लागत से बने सौ शैया युक्त अस्पताल में गुरुवार सुबह मण्डल स्तरीय अधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया निरीक्षण में चंद स्टाफ को छोड़ अन्य अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।उनके फटकार के बाद देर रात पहली बार प्रसूता ने अस्पताल में नन्हे बच्चे को जन्म दिया।
विस्तार:
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर विकास खंड के बिरसिंहपुर में 27 करोड़ से अधिक की लागत से बने अस्पताल में लोगों को जरूरी स्वास्थ सुविधाएं नहीं मिल पा रही थी। लोगों की काफी मांग पर आखिरकार अस्पताल का संचालन शुरू हुआ। अस्पताल संचालन व निरीक्षण के क्रम में गुरुवार को पुनः अपर स्वास्थ्य निदेशक अयोध्या मण्डल एसपी चौधरी ने अस्पताल के बेहतर संचालन को लेकर निरीक्षण किया, निरीक्षण में चंद स्टाफ को छोड़कर सभी कर्मचारी नदारद रहे।उच्च अधिकारी ने सीएमएस को अस्पताल की व्यवस्था सुधारने व शीघ्र प्रसव शुरू कराने को लेकर अंतिम चेतावनी दी ।बार बार निर्देश व किरकिरी के बाद आखिरकार  गुरुवार की रात्रि करीब 11.0 बजे चिकित्सक की न मौजूदगी में स्टाफ नर्स संजू पटेल,खुशबू पाल व वार्ड व्वाय अमनदीप मिश्रा की देखरेख में पिपरा भवानीपुर निवासी प्रभात शर्मा की पत्नी  रँगीता शर्मा (24)वर्ष के पहले बच्चे के रूप में सुरक्षित प्रसव कराया गया।पहली बार अस्पताल में नन्हे बच्चे की किलकारी गूँजने पर अस्पताल प्रशासन ने राहत की सांस ली।