बुधवार, 8 मई 2024

सुल्तानपुर:सोशल वर्कर रुद्र प्रताप सिंह मदन हुए नगर निकाय के बने ब्रांड एंबेसडर।।Sultanpur:Social worker Rudra Pratap Singh Madan becomes brand ambassador of municipal body||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
सोशल वर्कर रुद्र प्रताप सिंह मदन हुए नगर निकाय के बने ब्रांड एंबेसडर।।
दो टूक: स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता में दिए जा रहे योगदान के दृष्टिगत रुद्र प्रताप सिंह मदन हुए नगर निकाय के ब्रांड एंबेसडर नामित*
विस्तार:
गोमती मित्र मंडल परिवार को एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई जब उनके प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन को राज्य मिशन निदेशालय स्वच्छ भारत मिशन निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन को गति प्रदान करने के लिए समाज सेवा एवं स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता में दिए जा रहे योगदान के दृष्टिगत नगर पालिका परिषद सुल्तानपुर का ब्रांड एंबेसडर नामित किया गया, निश्चित ही यह गोमती मित्रों के लिए गौरवान्वित होने वाला क्षण है,सूचना प्राप्त होते ही सीता कुंड धाम पर हर्ष का माहौल व्याप्त हो गया और गोमती मित्रों ने प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन को फूल मालाओं से लादते हुए बधाई एवं शुभकामना प्रेषित की,मदन सिंह ने अपने इस नामांकन को गोमती मित्रों द्वारा स्वच्छता के प्रति किए जा रहे प्रयास का फल बताया साथ ही उन्होंने नगर पालिका परिषद को आभार प्रेषित करते हुए आश्वासन दिया कि उनकी जहां भी जैसी जरूरत होगी वह सदैव उपस्थित रहेंगे, बधाई देने वालों में मुख्य रूप से संरक्षक डॉ सुधाकर सिंह,रतन कसौधन, प्रबंधक राजेंद्र शर्मा,मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी,वरिष्ठ पदाधिकारी गण मुन्ना पाठक, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह, सेनजीत कसौधन दाऊ,विपिन सोनी, रामेन्द्र प्रताप सिंह राणा,युवा मंडल प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा,सोनू सिंह,अभिषेक सिंह,आलोक तिवारी आदि रहे।