रविवार, 19 मई 2024

सुल्तानपुर:भाजपाइयों ने साईकिल का दाम बढा दिया।अखिलेश यादव।||Sultanpur:The BJP has increased the price of bicycles. Akhilesh Yadav.||

शेयर करें:
सुल्तानपुर:
भाजपाइयों ने साईकिल का दाम बढा दिया।अखिलेश यादव।
दो टूक : सुल्तानपुर शनिवार  अपराह्न  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुल्तानपुर के टांटिया नगर के निकट सैदोपट्टी में बोलते हुये कहा कि भाजपाइयों ने महंगी कर दी हमारी साइकिल। पारले-जी बिस्कुट के साइज पर अखिलेश यादव ने किया कमेंट,कहा जल्द ऐसा आएगा जब पारले-जी पैकेट में एक बिस्किट आएगा। नौजवानों की नौकरी छीनने वाले सत्ताधारियों ने महंगी कर दी नैनो यूरिया। बीजेपी के लोग लीक करा रहे पेपर,जिसे नौजवानों को ना देनी पड़े नौकरी। नौजवान कह रहे कि बेरोजगार होने से शुरू हो रहा‌ शादी का संकट। राशन योजना में कम हो गई मात्रा,घटिया हो गई गुणवत्ता। कहा बीजेपी वाले अग्निवीर के बाद‌ पुलिस की नौकरी भी करेंगे तीन साल की। अखिलेश का‌ ऐलान, गरीबों को पौष्टिक आटे के साथ हम मोबाइल के लिए देंगे डाटा, ताकि मोबाइल पर युवा हों अपडेट। सरकार बनने पर हम माफ करेंगे गरीबों का क़र्ज़। कटाक्ष,दिल्ली वालों ने अपने मित्रों को किया सुरक्षित, भेज दिया विदेश। इलेक्टोरल बांड और वैक्सीन से पैसा लिया फटाफट। वोटर लिस्ट में कहीं नाम तो वोट हर हाल में डालें,जिससे दूसरा इंजन भी हो जाएं गायब। मेनका गांधी पर कटाक्ष,दिल्ली की होर्डिंग में गायब हैं सुल्तानपुर की बीजेपी प्रत्याशी।