बुधवार, 22 मई 2024

उन्नाव :आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।||Unnao:Police arrested the accused of inciting suicide.||

शेयर करें:
उन्नाव :
आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना कोतवाली सदर पुलिस टीम आत्महत्या के दुष्प्रेरण के आरोपी अधेड़ को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार:
पुलिस के मुताबिक अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा आत्महत्या के दुष्प्रेरण के वांछित अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया।
बताते चले कि दिनांक 19.05.2024 को शिवशंकर पुत्र स्व0 हरदीन निवासी ग्राम चिकन्दरपुर म0 कल्यानपुर प्रथम थाना बिहार जनपद उन्नाव द्वारा थाना कोतवाली सदर पर तहरीर दी गई कि पुत्री सोमवती उम्र करीब 35 वर्ष पत्नी स्व0 संतकुमार नि0 पटकापुर को उसके ससुरालीजन द्वारा बात बात पर लड़ाई झगडा कर प्रताड़ित करते थे। उसी प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर सोमवती ने अपने दोनो बच्चो अंश उम्र करीब 12 वर्ष व सुधीर उम्र करीब 9 वर्ष को जहर दे दिया तथा स्वंय फांसी लगाकर आत्म हत्या ली है । सुधीर की मौके पर मृत्यु हो जाने एवं अंश का कानपुर अस्पताल मे इलाज जारी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली सदर पर मु0अ0सं0 313/2024 धारा 306 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया आज दिनांक 22.05.2024 को थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त प्रकाश यादव पुत्र स्व0 मोतीलाल नि0 पटकापुर पोस्ट पतारी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष को स्वयं के घर पटकापुर से गिरफ्तार किया गया । 


 *गिरफ्तार अभियुक्त-* 
1. प्रकाश यादव पुत्र स्व0 मोतीलाल नि0 पटकापुर पोस्ट पतारी थाना कोतवाली सदर जनपद उन्नाव उम्र करीब 50 वर्ष   

*गिरफ्तार करने वाली टीम*       
     1. उ0नि0 अरविन्द पाण्डेय थाना कोतवाली सदर उन्नाव ।  
     2. का0 गोपाल द्विवेदी