गुरुवार, 16 मई 2024

उन्नाव :युवक से लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।।||Unnao:Police arrested three vicious robbers who looted a youth, looted goods recovered.||

शेयर करें:
उन्नाव :
युवक से लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,लूट का माल बरामद।।
एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया।
दो टूक : उन्नाव जनपद के थाना आसीवन इलाके मे जनसेवा केन्द्र मे काम करने वाले युवक से लूट करने वाले बाइक सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास लूट के (55,000/- रु0, एक अदद लैपटॉप, चार पासबुक, एक अदद मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल), एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया। साथ मे एक बाल अपचारी को संरक्षण मे लेते हुए सुधार गृह भेज दिया।
विस्तार
पुलिस के मुताबिक थाना आसीवन क्षेत्र मे हुई लूट मामले में थाना आसीवन पुलिस एवं एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुखबिर सूचना पर  थाना क्षेत्र तीन शातिर लुटेरों को लूटे को गिरफ्तार कर उनके पास सामान (55,000/- रु0, एक अदद लैपटॉप, चार पासबुक, एक अदद मोटरसाइकिल, एक कीपैड मोबाइल), एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस व दो अदद खोखा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार किया गया तथा एक बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया ।
पूछताछ मे गिरफ्तार लुटेरों ने अपना नाम 
आकाश कुमार वर्मा  निवासी ग्राम मोहराकलां थाना गोसाईगंज लखनऊ। 2.विपिन निवासी ग्राम जयनगरा थाना शिवरतनगंज अमेठी ।
3.सुमित उर्फ शीबू  निवासी ग्राम मोहराकलां थाना गोसाईगंज लखनऊ । गिरफ्तार शातिरो के विरुद्घ अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
■बातते चले कि -  मो0 सलीम पुत्र रसूल बक्श नि0 ग्राम पेसारी थाना आसीवन उन्नाव ने थाने मे लिखित  सूचना देते हुए बताया कि मेरा पुत्र मो0 फाईम जो कि जनसेवा केन्द्र नंगाखेड़ा चौराहा में काम करता है, दिनांक 10.05.2024 को जनसेवा केन्द्र से वापस अपने घर आ रहा था तभी टिकाना मोड़ पर मेरे पुत्र की मोटरसाइकिल को दो स्पलेन्डर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रोककर उससे बैग छीनने लगे तथा विरोध करने पर उसके पैर पर फायर किया तथा मेरे पुत्र की मोटरसाइकिल व बैग जिसमें रूपये, लैपटाप, फिंगर मशीन आदि थी, लेकर चले गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना आसीवन पर मु0अ0सं0 119/24 धारा 394 भा0दं0वि0 पंजीकृत किया गया।  आज दिनांक 16.05.2024 को थाना आसीवन पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना आसीवन क्षेत्रांतर्गत चौधरीखेड़ा नहर पुल के पास मोटरसाइकिल अपाचे UP32PB1840 व  मोटरसाइकिल  हाण्डा  सी0डी0 110  ड्रीम   UP 35 AH 1132 में सवार लुटेरों को पकड़ लिया गया।।