लखनऊ :
आई0टी0एम0एस0 की मदद से पकड़ा गया चोरी हुई दो दोपहिया वाहन।।
आशुतोष जायसवाल।
दो टूक : राजधानी लखनऊ में रविवार को
आई0टी0एम0एस0 की मदद से चोरी हुई दो दोपहिया वाहन को पकड़ कर ट्रैफिक पुलिस ने स्थानीय थाने को सुपुर्द कर दिया।
स्थानीय पुलिस अग्रिम विधिक कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।
विस्तार:
बताते चले कि-- 2021 में होंडा एक्टिवा की up43 au 9680 चोरी हुई थी उसका मुकदमा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी में लिखा गया था थाना रामनगर जनपद बाराबंकी से सम्बन्धित वाहन स्कूटी होण्डा एक्टिवा ग्रे कलर वाहन सं0 UP43AU9680 जो कि आई0टी0एम0एस0 के वी0टी0एस0 एलर्ट पर लगी हुई थी,रविवार को समय 11:01 बजे वी0टी0एस0 पर एलर्ट प्राप्त हुआ कि उक्त वाहन कपूरथला चौराहा से डण्डइया की ओर जा रहा है इसकी सूचना आई0टी0एम0एस0 टीम द्वारा ट्रेफिक कन्ट्रोल की दी गई, कन्ट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना सी0क्यू0 सन्देश देने पर वाहन उक्त को नीरा नर्सिंग होम पर लगे ट्रेफिक हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार मय सहकर्मी के तत्परता दिखा कर पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना आई0टी0एम0एस0 द्वारा एस0एच0ओ0 अलीगंज को दी गई । थाना रामनगर जनपद बाराबंकी व वादी को भी सूचना दे दी गई है । वाहन मय चालक के ट्रेफिक कर्मयो द्वारा थाना अलीगंज लखनऊ को सुपुर्द किया गया है ।
◆ वही इसी प्रकार दूसरा मामला मु0अ0स0 151/2023 धारा 379 भा0द0वि0 थाना चौक जनपद लखनऊ से सम्बन्धित वाहन हीरो पैशन प्रो वाहन सं0 UP32LL3771 जो कि आई0टी0एम0एस0 के वी0टी0एस0 एलर्ट पर लगी हुई थी, रविवार को समय 13:17 बजे वी0टी0एस0 पर एलर्ट प्राप्त हुआ कि उक्त वाहन बालागंज चौराहा से दुबग्गा की ओर जा रहा है इसकी सूचना आई0टी0एम0एस0 टीम द्वारा ट्रेफिक कन्ट्रोल की दी गई, कन्ट्रोल रूम द्वारा उक्त सूचना सी0क्यू0 सन्देश देने पर वाहन उक्त को दुबग्गा चौराहे पर लगे ट्रेफिक टी0एस0आई0 रवीन्द्र प्रताप सिंह मय सहकर्मी के तत्परता दिखा कर पकड़ लिया गया। जिसकी सूचना आवश्यक कार्यवाही हेतु एस0एच0ओ0 चौक व उ0नि0 कमलेश कुमार थाना चौक जनपद लखनऊ को दी गई ।