रविवार, 16 जून 2024

लखनऊ :तहसील समाधान दिवस मे 103 प्रकरण आए 11 का हुआ निस्तारण।||Lucknow: 103 cases came up in Tehsil Samadhan Diwas and 11 were resolved.||

शेयर करें:
लखनऊ :
तहसील समाधान दिवस मे 103 प्रकरण आए 11 का हुआ निस्तारण।
दो टूक :  लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह तहसीलदार आकृति श्रीवास्तव नायक तहसीलदार अविनाश कुमार रावत, नायाब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला, नायाब तहसीलदार आस्था पाण्डेय खण्ड विकास अधिकारी सरोजनी नगर नरेंद्र बाबू सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में सावित्री सक्सेना ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मेरा परिवार देश सेवा के लिए हमेशा से समर्पित रहा है मेरे पति सेवा में थे मेरा एक बेटा अभी भी सेना में है पूर्व मेरा पुत्र सहायक कमांडेंट विवेक सक्सेना की 8 जनवरी 2003 को दौरान शहीद हो गया था इसके बाद सरकार से मिलने वाली सहायता अभी तक नहीं मिली है जिसमें अशोक चक्र श्रृंखला शौर्य चक्र व वीर चक्र मेडल की मिलने वाली धनराशि और परिवार को जीवोपर्जन के लिए भूमि का आवंटन, घर तक सड़क , शहीद अमर विवेक सक्सेना के स्मारक का शौंद्रीयकरण इसके लिए हमे चक्कर लगाते हुए 20 साल हो गए हमारी समस्या का निस्तारण नहीं हुआ यह दुर्भाग्य है राजधानी में होते हुए।
सरोजनी नगर बार एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश सिंह, सचिव अविनाश कुमार ओझा, गोविन्द कुमार शुक्ला, संजय तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने मिलकर संपूर्ण समाधान दिवस में धारा 76, धारा 80 ,धारा 24, धारा 34, और धारा 116 उप जिलाधिकारी द्वारा मारा करके तहसील आख्या के लिए फाइल भेजी जाती है लेकिन रिपोर्ट 6 मा 1 वर्ष तक नहीं लगाई जाती है और कानून को लेखपाल द्वारा यह कहा जाता है कि धारा 98 (1)परमिशन धारा सी धारा 76 धारा 24 धारा 116 में 41व 45 हम लोग नहीं लगाएंगे जब तक जिलाधिकारी द्वारा कोई आदेश नहीं किया जाएगा कुछ पत्रावली हम लोगों के पास हैं जिसमें 6 माह से रिपोर्ट लगकर संबंधित पटल पर नहीं पहुंची यदि इस बार कोई एक सप्ताह के अंदर निर्णय नहीं लिया गया तो हम लोग जिलाधिकारी महोदय का घेराव करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की होगी। 
उपजिलाधिकारी फाल्गुनी सिंह ने बताया कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में कल 103 प्रकरण आए जिसमें 11 का निस्तारण किया गया और 92 शिकायतों का निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया है और निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर समस्या का निस्तारण हो जाना चाहिए जिसमें पुलिस की 11 शिकायत , राजस्व 72 ,विकास 4,  समाज कल्याण एक व अन्य 15 शिकायतें रही ।