रविवार, 9 जून 2024

गोण्डा- इटियाथोक पावर हाउस के ईस्ट फीडर पर दिन मे करीब 10 घंटे काटी जा रही विजली, जेई ने बताई कटौती की असली वजह

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- इटियाथोक पावर हाउस से संचालित ईस्ट फीडर से जुड़े विजली उपभोक्ताओं को इन दिनों पूरा दिन पावर कट का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ दिन मे करीब 10 घंटे विजली काटकर मरम्मत का कार्य सम्बंधित ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। पुरे दिन बिजली न मिलने से भीषण गर्मी से ग्रामीण उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे हैँ। वहीं क्षेत्र के तमाम लोग इस कार्य से ख़ुश भी हैँ और वह कहते हैँ की अत्यंत जर्जर फीडर नया होने से आने वाले दिनों मे बेहतर आपूर्ति मिलेगी और विजली समस्या ख़त्म होगी। बता दे की क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने इस पुराने फीडर के मरम्मत हेतु पूर्व मे लिखा पढ़ी किया था और इसे मंजूरी मिल गई थी। अब यह काम तेजी से हरदिन चल रहा है जो पावर हॉउस के पीछे से शुरू होकर बाबागंज मार्ग किनारे जाने वाली एचटी लाइन पर इस वक्त हो रहा है। करीब 6 किलोमीटर तक का कार्य पूर्ण भी हो चूका है। इस दौरान टूटे या सडे गले पोल को बदलने के साथ ही नये तार को लगाने व खराब क्लेशार्म एवं डिस्क के बदलने समेत लम्बी दुरी के पोल के बीच मे एक पोल और लगाने का कार्य हो रहा है। ईस्ट फीडर के मरम्मत कार्य से दिन की आपूर्ति यहाँ सुबह करीब 9 बजे से शाम करीब 7 बजे तक बाधित रहती है। कुछ ग्रामो की जो लाइन बन गई है, बाकी लाइन को खोलकर उसे दिन मे अब चलाने का प्रयास भी हो रहा है, ताकि गर्मी मे लोगो को राहत मिलती रहे। गौरतलब है की इस फीडर से नौसहरा, बहोरीपुर, परसिया, चुरिहारपुर, गोसेंद्रपुर, गजाधरपुर, अयाह, वेदपुर, रानीजोत, मोहनपुर, रमवापुर नायक, रमगढ़िया, बसरिया, बनजरिया आदि सैकड़ो ग्रामो के करीब पांच हजार उपभोक्ताओ को बिजली आपूर्ति की जाती है। यह फीडर कई दशक पुराना है जिस वजह से गर्मी और बरसात के मौसम मे दिन रात जगह जगह खराबी आती रहती है और कर्मचारियो के साथ ही उपभोक्ताओ को भारी दिक्क़ते पेश आती हैँ। क्षेत्र के लोगो ने पूर्व मे विधायक से समस्या के समाधान का अनुरोध किया था और विधायक ने आश्वाशन दिया था की जल्द ही फीडर का मरम्मत कराया जाएगा। जेई अजय गुप्ता ने बताया की ईस्ट फीडर के मरम्मत का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है जिस वजह दिन की आपूर्ति बाधित रहती है, उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।। गोण्डा से प्रदीप पांडेय की रिपोर्ट।।