शनिवार, 22 जून 2024

लखनऊ :आचार संहिता खत्म होने पर यूपी मे 16 IPS अफसरों के हुए तबादले।||Lucknow:16 IPS officers were transferred in UP after the code of conduct ended.||

शेयर करें:
 लखनऊ :
आचार संहिता खत्म होने पर यूपी मे 16 IPS अफसरों के हुए तबादले।
◆ लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदले गए।
दो टूक : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने
लोकसभा चुनाव  की आचार संहिता खत्म होने के बाद शनिवार को  16 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। 
इसी के साथ राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों को भी बदल दिया गया है इस संबंध में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
विस्तार:
लोकसभा की आचार संहिता खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है। योगी सरकार ने इस बार एक दर्जन से अधिक आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए। 
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 16 आईपीएस अधिकारियों (ips officers) का ट्रांसफर कर दिया है. इसी के साथ राजधानी लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों को भी बदल दिया गया है. इस संबंध में सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 1995 बैच के
आईपीएस अफसर अमरेंद्र कुमार सेंगर को लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को एडीजी जोन बरेली मनाया गया है । वही आईपीएस तरुणा गाबा को प्रयागराज का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। पीसी मीणा को एडीजी पुलिस आवास निगम बने हैं इनके अलावा एसबी शिरडकर एडीजी जोन लखनऊ बनाए गए हैं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे बीके सिंह एडीजी साइबर क्राइम बने हैं।
ट्रांसफर हुए आईपीएस अफसरों की लिस्ट।
प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर भी हटाए गए लखनऊ पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर हटाए गए अमरेंद्र कुमार सेंगर लखनऊ के नए पुलिस कमिश्नर एसबी शिराडकर अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बने रमित शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बनाए गए प्रेमचंद मीना एडीजी पुलिस आवास निगम लखनऊ बने विनोद कुमार सिंह एडीजी साइबर क्राइम यूपी बनाए गए प्रकाश डी अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे बनाए गए जय नारायन सिंह एडीजी पीटीसी सीतापुर बनाए गए एलवी एंटनी देव एडीजी सीबीसीआईडी यूपी बनाए गए रघुवीर लाल को एडीजी सुरक्षा के साथ ADG एसएसएफ के सत्यनारायण अपर पुलिस महानिदेशक यातायात बने बीडी पॉल्सन अपर पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण बनाए गए तरुण गाबा बने पुलिस कमिश्नर प्रयागराज। प्रशांत कुमार द्वितीय बने आईजी रेंज लखनऊ। विद्यासागर मिश्रा बने एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी बने एसपी कुंभ प्रयागराज। ृयमुना प्रसाद बने डीसीपी नोएडा।