सोमवार, 10 जून 2024

गोण्डा- जनपद में दूर-दराज के गांवों में लगेगी "ग्राम चौपाल", डीएम नेहा शर्मा ने 21 जून से शुरुवात करने का लिया फैसला, 16 ब्लॉक के 5-5 गांवों को किया गया चिन्हित, कार्यक्रम हुवा जारी, अधिक जनशिकायतों वालें 18 गांवों को भी किया गया शामिल

शेयर करें:
दो टूक, गोण्डा- मुख्यमंत्री की सुशासन नीति के तहत जिलाधिकारी गोण्डा नेहा शर्मा ने 'गांव की समस्या, गांव में समाधान' की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। जनपद गोण्डा के दूर-दराज क्षेत्रों में स्थित गांवों में एक बार फिर " ग्राम चौपाल" लगेगी। इसकी शुरुआत आगामी 21 जून से की जाएगी। 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा की ओर से सोमवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इन चौपालों में तहसील, विकासखण्ड एवं समस्त संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति को अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही, संबंधित थाना प्रभारी एवं क्षेत्राधिकारी को ग्राम में चिन्हित भूमि विवाद रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, एचएस रजिस्टर तथा ग्राम में घटित बड़ी घटनाओं की सूचना के साथ अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने के निर्देश दिए गए हैं। ग्रामों में चौपाल का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक ग्राम पंचायत में स्थित विद्यालयों/पंचायत भवनों अथवा अन्य शासकीय भवन में किया जाएगा। 

बता दें की जिलाधिकारी ने जून 2023 में जनपद की कमान संभाली थी। जनपद की ग्रामीण जनता से सीधा संवाद स्थापित करने हेतु उन्होंने ग्राम चौपाल की शुरुआत की और खुद गांवों में जाकर जनशिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया। इस पहल की सफलता को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक बार फिर गांव -गांव जाकर जनशिकायतों को सुनने और उनका निस्तारण करने का फैसला लिया है। 

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, खण्ड विकास अधिकारीगण तथा सोशल सेक्टर के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह चौपाल हेतु प्रस्तावित तिथि से पूर्व चयनित ग्रामों का स्वयं भ्रमण कर लें। साथ ही जनसमस्याओं की जानकारी कर लें तथा उनका अभिलेखीकरण करते हुए समयबद्ध रुप से निस्तारण करायें।  

यह है ग्राम चौपाल का कार्यक्रम,,,,,

*21 जून 2024 : झंझरी विकासखण्ड*
ग्राम पंचायत :  पूरे शिवाबख्तावर, बनवरिया, मथुरा चौबे,  कपूरपुर,  पथवलिया, मुसौली

*25 जून 2024 : पण्डरीकृपाल*
ग्राम पंचायत : मलारी, खैरा, इन्द्रापुर, गिलौली, तारी परसोहिया, दरियापुर हरदोपट्टी

*28 जून 2024 : मुजेहना*
ग्राम पंचायत : उज्जैनीकला, शुक्लपुर, जैतापुर, परसिया पंडित, कौरहे, कोल्हुवा

*02 जुलाई 2024 : रूपईडीह*
ग्राम पंचायत : माथेडीह (देवरिया कलां), भवानीपुर उपध्याय, वीरपुर झलहिया, खरगूपुर इमिलिया, बेलवा बाजार

*05 जुलाई 2024 : इटियाथोक*
ग्राम पंचायत : हरैयाझूम्मन, बगाही, अहिरौलिया, पूरे पंडित बृन्दावन, पारासराय

*09 जुलाई 2024 : मनकापुर*
ग्राम पंचायत : भिटौरा, पटीठ, पंडितपुर, सिसवा, मऊ, मिश्रौलिया गोसाई

*12 जुलाई 2024 : बभनजोत*
ग्राम पंचायत : पिपरा बारा खां, सबना, घारीघाट, अगया बुजुर्ग, कूकनगरग्रन्ट

*16 जुलाई 2024   : छपिया*
ग्राम पंचायत : तेजपुर, धानेपुर, खपरीपारा, चटकनवा, पिपराखुर्द, बहिराडीहा

*19 जुलाई 2024 : कर्नलगंज*
ग्राम पंचायत : नरायनपुर माझा, कटरा शहवाजपुर, सकरौरा ग्रामीण, जहगिरवॉ, चगेरिया, कोनहटा

*23 जुलाई 2024 : कटराबाजार*
ग्राम पंचायत : रामापुर, भदैया, चौदहा मेटुकहा, देवापसिया, सेहरिया कला

*26 जुलाई 2024 : हलधरमऊ*
ग्राम पंचायत : बालपुरहजारी, हरसिंहपुर, गुरसड़ा, चौरी, कोंचाकासिमपुर

*30 जुलाई 2024  : परसपुर*
ग्राम पंचायत : कटैला, डेहरास, पुरैना, चरहुआ, परसपुर, बलमत्थर, 

*02 अगस्त 2024  : तरबगंज*
ग्राम पंचायत : करनीपुर, बैरिहा, सिगहाचन्दा, काशीपुर, पथार,  सेझिया

*06 अगस्त 2024  : नवाबगंज*
ग्राम पंचायत : तुलसीपुरमाझा, उमरिया, शाहपुर, कोल्हमपुर इमाम, बहादुर

*09 अगस्त 2024  : वजीरगंज*
ग्राम पंचायत : अचलपुर, अशोकपुर टिकिया, बनघुसरा, खिरिया, चन्दापुर

*13 अगस्त 2024  : बेलसर*
ग्राम पंचायत : धनईपटटी, सिंहपुर, अमदही, खमरौनी, पकवान गॉव।