लखनऊ :
जालसाज ने पशुपालन व डेरी व्यवसाय का झांसा देकर पार किए 25 लाख रूपए।
दो टूक : राजधानी लखनऊ थाना आलमबाग क्षेत्र में रहने वाले युवक को उसके परिचित ने पशुपालन व डेयरी व्यवसाय में मोटे मुनाफे का लालच देकर 25 लाख रुपए हड़प लिए । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़ित युवक स्थानीय थाने में परिचित आरोपी के खिलाफ नामजद लिखित शिकायत की है ।
विस्तार:
मिली जानकारी के मुताबिक आलमबाग क्षेत्र के पवन पुरी मोहल्ले में रहने वाले सत्यम शुक्ला की माने तो आलमबाग स्थित सरदारी खेडा ने रहने वाले नूर मोहम्मद से उनकी मित्रता थी । नूर मोहम्मद ने पशुपालन व डेयरी संचालन में मोटे मुनाफे का झांसा देकर पीड़ित सत्यम शुक्ला से अक्टूबर 2021 से जून 23 के मध्य दो वर्षो में नगद और ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 25 लाख रूपये लिए । एक साल बीतने के बाद पीड़ित ने आरोपी नूर मोहम्मद से जब अपना मुनाफा मांगा तो आरोपी नूर मोहम्मद उन्हे सचिवालय में अपनी ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए निर्वाचन में वीडियो ग्राफी का बड़ा टेंडर दिलाने का झांसा देना शुरू कर दिया । नूर मोहम्मद की टालमटोल व झांसे की बात पर संदेह होने पर पीड़ित युवक ने आरोपी नूर मोहम्मद से अपना पैसा मांगा तो आरोपी नूर मोहम्मद पीड़ित संग गाली गलौज कर जान से मार देने की धमकी देने लगा । खुद के साथ ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने स्थानीय आलमबाग में आरोपी नूर मोहम्मद के खिलाफ नदमजद लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर आलमबाग पुलिस धोखाधड़ी समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी है ।