दो टूक, गोण्डा- आगामी 4 जून को नगर स्थित गल्ला मण्डी समिति में होने वाले मतगणना के दृष्टिगत जनपद गोण्डा से होकर अन्य जनपद को जाने वाले वाहनों हेतु रूट डायवर्जन किया गया है। यातायात प्रभारी ने बताया की यह डायवर्जन 3 जून को समय 22.00 बजे से मतगणना समाप्ति तक रहेगा जो निम्नवत है-
01- लखनऊ की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहन जिन्हे अयोध्या, बलरामपुर, बहराइच तथा श्रावस्ती जाना है वे सभी अम्बेडकर चौराहे से पोस्ट आफिस तिराहे के रास्ते कटहाघाट सद्भावना होते हुए जायेगें एवं इसी रास्ते वापस आयेगें।
02- बहराइच से लखनऊ जाने वाले वाहन आर्यनगर से कर्नलगंज के रास्ते आयेगें एवं इसी रास्ते वापस जायेगें।
03- बहराइच से बलरामपुर, श्रावस्ती तथा अयोध्या जाने वाले वाहन ठड़वरिया जगदीशपुर तिराहा से पण्डरीकृपाल चौराहे के रास्ते विश्वागनेश चौराहा होते हुए मनकापुर तिराहा के रास्ते आयेगे एवं जायेगें।
04- बड़गाव चौराहे से मिश्रौलिया चौराहे तक समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा। (आपात कालीन वाहनों एवं मतगणना में लगे कर्मियों के वाहनों को छोड़कर)
*पार्किंग व्यवस्था*
01- मतगणना में लगे कर्मियों के वाहन तथा पोलिंग एजेंट के वाहन जो बड़गाव की ओर से आयेगें वे सभी संस्कृत महाविद्यालय में अपने वाहन पार्क कर पैदल गल्ला मण्डी समिति जायेगे।