दो टूक, गोण्डा- पावर हाउस इटियाथोक से पांच फीडर के माध्यम से क्षेत्र के हजारों लोगो को विजली आपूर्ति होती है। वर्तमान मे भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत अधिक हो रही है इस वजह से पावर हाउस मे लगे दोनों ट्रांसफर्मर ओवरलोड होकर हीट हो रहे हैँ। इनको ठंढा करने के लिए क्षेत्र मे विजली कटौती भी करनी पड़ती है। यहाँ तैनात जेई अजय कुमार गुप्ता ने बताया की तमाम लोग कटिया लगाकर विद्दूत मोटर से अवैध तरीके से दिन रात फ़सल की सिंचाई कर रहे है। इस वजह से अधिक लोड बढ़ने से तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जेई ने बताया की मोटर लगाकर सिंचाई कर रहे क्षेत्र के 4 लोगो पर बड़गांव (गोण्डा) स्थित विभागीय थाना मे एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जेई ने बताया की इस मामले मे ओमप्रकाश जायसवाल पुत्र रामलाल जायसवाल शिवपुरा चौराहा बसन्तपुर राजा, प्रदीप कुमार प्रजापति पुत्र गुरु प्रसाद प्रजापति भवानीपुर कला, फ़ख्ररुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद गोसेंद्रपुर अर्जुनपुर व स्वामीनाथ मिश्रा उर्फ़ छोटकऊ पुत्र बद्री प्रसाद मिश्रा शिवपुरा चौराहा बसन्तपुर राजा के खिलाफ विभागीय थाने मे एफआईआर दर्ज कराई गई है। जेई ने बताया की आगे भी क्षेत्र मे यह अभियान जारी रहेगा और विजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।