लखनऊ :
युवती से 6 लाख 45 हजार की साइबर ठगी।
दो टूक : लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाली युवती को जालसाजों ने अपने झांसे में लेकर लाइक और सब्सक्राइब पर रूपये मिलने की बात कह लाखो रूपये निवेश करा लिए । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी
विस्तार:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्णानग क्षेत्र के विनय नगर में रहने वाली प्रियांशी सिंह की माने तो उसके मोबाईल पर इन्वाइट का संदेश आया । संदेश में पेज को सब्सक्राइब और लाइक करने पर मोटे मुनाफे की बात कही गई थी । पेज लाइक करने पर उन्हें कुछ पैसे भी मिले और उसके बाद गेम खेलने और निवेश करने पर मोटे मुनाफे का प्रलोभन दिया गया । जालसाजों के झांसे में आई युवती ने 19 जून तक चार बार में लगभग 6 लाख 44 हजार रुपये निवेश कर दिए लेकिन न तो उनका मूल आया और न ही मुनाफा उल्टे जालसाजों ने पीड़िता से पांच लाख रूपये की मांग और रख दी । खुद के साथ ठगी का अहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल समेत कृष्णा नगर थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराया।।