आजमगढ़ :
उत्कर्ष तिवारी ने नीट की परीक्षा 680 अंक पाकर नाम किया रोशन।
सिद्धेश्वर पाण्डेय।
दो टूक : आजमगढ़ जनपद के फूलपुर तहसील के गोधना स्थित अनवार पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष तिवारी पिता श्री रमेश चंद्र तिवारी ने क्षेत्र और स्कूल का नाम रोशन किया है ।
उत्कर्ष तिवारी पुत्र रमेश तिवारी ग्राम सुईथाकला तहसील शाहगंज ,जिला जौनपुर के निवासी हैं । उत्कृष्ट तिवारी हाईस्कूल में 88•8 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में 72 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था । इंटरमीडिएट अनवार पब्लिक स्कूल से पास करने के पश्चात घर से स्वयं से ही तैयारी करके नीट की परीक्षा में 680 अंक लाकर सफलता अर्जित की है । अनवार पब्लिक स्कूल गोधना के डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ने उत्कर्ष तिवारी के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है ।