बुधवार, 5 जून 2024

लखनऊ : मोहनलालगंज से सपा के आर के चौधरी ने 70 हजार मतों से हासिल की जीते।।||Lucknow : SP's RK Choudhary won from Mohanlalganj by 70 thousand votes.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मोहनलालगंज से सपा के आर के चौधरी ने 70 हजार मतों से हासिल की जीते।।
दो टूक : लखनऊ के  मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने इस बार भारी उलटफेर कर दिया। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर हैट्रिक लगाने की आस में चुनावी मैदान में थे लेकिन वोटरों ने उनका यह अरमान पूरा नहीं होने दिया। उन्हें 70 हजार 292 मतों से हार का सामना करना पड़ा वहीं  समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आर के चौधरी ने उन्हें हरा कर जीत हासिल कर किया । सपा प्रत्याशी आर के चौधरी को 6 लाख 67 हजार 869 मत मिले। वहीं, भाजपा सांसद कौशल किशोर को 5 लाख 97 हजार 577 मत प्राप्त हुए। मोहनलालगंज क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर मतदाताओं का रुख भांपने में पूरी तरह से फेल रहे। सवर्ण मतदाताओं के साथ ही उनकी बिरादरी का एक बड़ा वर्ग इस बार उनके साथ नहीं खड़ा हुआ। क्षेत्रीय मुद्दों की अनदेखी और दो बार सांसद रहना भी उनके खिलाफ गया। इनके बीच विभिन्न वजह से विवादों से चर्चा में रहे उनके परिवार ने भी इस हार में बड़ी भूमिका निभाई। बेहद सामान्य परिवार से निकलकर सांसद और राज्यमंत्री तक के ओहदे तक पहुंचने वाले कौशल किशोर की छवि एक जमीनी नेता की है। इसी के दम पर मलिहाबाद विधानसभा सीट से वे एक बार निर्दलीय विधायक भी रहे। पिछले दो बार से वह मोहनलालगंज क्षेत्र से सांसद हैं। इस दौरान उनकी क्षेत्रीय पैठ थोड़ी कम हुई। कार्यकाल के दौरान उन पर सवर्णों के विरोध में काम करने के आरोप भी लगे। क्षेत्र में सवर्ण बिरादरी पर लगे एससी-एसटी एक्ट में दर्ज हुए मुकदमों का ठीकरा भी उनके सिर फोड़ा गया। सिधौली और मोहनलालगंज क्षेत्र के मतदाताओं का उन पर क्षेत्रीय मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप है। इसके चलते क्षेत्र में न तो डिग्री कॉलेज बन सके और ना ही रोजगार के मौके पैदा हुए। मलिहाबाद क्षेत्र में मंडी का निर्माण तो हुआ पर चालू नहीं हुई।