रविवार, 9 जून 2024

लखनऊ :9 जून सेवा संकल्प दिवस केक काटना बड़ी बात नहीं भूखे प्यासे की सेवा करना बड़ा है :संयुक्ता भाटिया||Lucknow:9th June is Seva Sankalp Diwas. Cutting a cake is not a big deal, serving the hungry and thirsty is a big deal: Sanyukta Bhatia.||

शेयर करें:
लखनऊ :
9 जून सेवा संकल्प दिवस केक काटना बड़ी बात नहीं भूखे प्यासे की सेवा करना बड़ा है :संयुक्ता भाटिया ।
दो टूक : अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के जन्म दिवस के अवसर को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सेवा संकल्प दिवस के रूप में आयोजित किया गया संगठन द्वारा पिछले 24 वर्षों से 9 जून को सेवा संकल्प दिवस आयोजित करके बाजारों में भंडारे और सेवा के विभिन्न प्रकल्प आयोजित किए जाते हैं इसी कड़ी में आज उत्तर प्रदेश के 65 से अधिक जनपदों में भंडारे लगाए गए रक्तदान शिविर लगाए गए अनाथालय पोशाले चिकित्सालय में वस्त्र दवा भोजन वितरण किए गए कई जिलों में रक्तदान शिविर लगाए गए 
राजधानी लखनऊ में आयोजित दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर के समक्ष लगे भंडारे का मुख्य अतिथि पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया एवं संदीप बंसल की माता श्रीमती शशि बंसल ने शुभारंभ किया 
इस अवसर पर बोलते हुए संयुक्ता भाटिया ने कहा की केक काटना और पार्टीया करना जन्मदिन के अवसर पर कोई बड़ी बात नहीं है और ना ही इसमें कोई विशेषता है जन्मदिन को दूसरे की सेवा के भाव से आयोजित करना और करवाना यह बड़ी बात है भूखे को रोटी और प्यासे को पानी पिलाना यह बड़ी बात है और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल इस प्रकार का आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में कर रहा है यह अत्यंत हर्ष की बात है उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियो को बधाई देते हुए इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया उन्होने लखनऊ में हजरतगंज क्षेत्र में सुरेश छाबलानी,आकाश गौतम, संजय निधि अग्रवाल,अनुज गौतम, शुभम मौर्य, इंदिरा नगर क्षेत्र में अश्वन वर्मा, निशित श्रीवास्तव, राजीव अरोड़ा,असिम चन्दा, उतरेठिया क्षेत्र में ललित सक्सेना,श्याम साहू,चंदन गुप्ता,सनत गुप्ता, लाटूश रोड क्षेत्र में राजेंद्र गुप्ता और कई क्षेत्रों में इस प्रकार के भंडारे आयोजित करने के लिए बधाई दी।
 
हजरतगंज क्षेत्र के भंडारे में उपस्थित रहने वाले प्रमुख पदाधिकारी में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री प्रदीप अग्रवाल,प्रदेश के अध्यक्ष रिपन कंसल,लखनऊ के अध्यक्ष सुरेश छाबलानी,प्रदेश महामंत्री आकाश गौतम, प्रदेश संगठन मंत्री जावेद बेग, युवा अध्यक्ष अश्वन वर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य वेद रतन श्रीवास्तव, प्रदेश की महामंत्री एकता अग्रवाल,नगर अध्यक्ष कजरा निगम,महामंत्री बीनू मिश्रा, महामंत्री राजीव कक्कड़ अनुज गौतम, महामंत्री हरीश मलानी,दीपेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश सिंह,पदम जैन,अमरनाथ चौधरी,रमेश शुक्ला,आर के मिश्रा, अलोक एरन, विपिन अग्रवाल,अजय वर्मा,राकेश पांडे, विक्रांत यादव,मनीष पांडे दीपक पांडे, विमल गर्ग, मो आमिर शामिल हुए।