शनिवार, 22 जून 2024

अम्बेडकरनगर : डीएम ने जलालपुर कोतवाली पहुच कर सुनी फरियादियों की फरियाद।||Ambedkar Nagar : DM reached Jalalpur police station and heard the complaints of the complainants.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
डीएम ने जलालपुर कोतवाली पहुच कर सुनी फरियादियों की फरियाद।
दो टूक : थाना समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादियों की शिकायत सभी थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। थाना समाधान दिवस पर डी एम ने कोतवाली जलालपुर मे पहुचकर फरियादियों की फरियाद सुनी।
विस्तार:
कोतवाली जलालपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह उपास्थित होकर जनता की समस्याओं को सुना।थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 19 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें से 02  शिकायती प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया तथा शेष 17 शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी जलालपुर,क्षेत्राधिकारी जलालपुर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जलालपुर, कानूनगो /लेखपाल तथा थाना के अन्य लोग उपस्थित रहे। इसके उपरांत थाना मालीपुर में आयोजित थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी अविनाश सिंह उपास्थित होकर जनता की समस्याओं को सुना।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी के समक्ष कुल 9 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इन सभी  शिकायती प्रार्थना पत्रों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त कराते हुए निर्देश दिया गया कि शिकायती प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।