शनिवार, 1 जून 2024

अम्बेडकरनगर :भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों को बांटे शीतल जल हीट बेब से बचाव की अपील।||Ambedkar Nagar: In this scorching heat, the traffic police distributed cold water to passersby and appealed to them to protect themselves from heat waves.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिस ने राहगीरों को बांटे शीतल जल हीट बेब से बचाव की अपील।।
दर्ज टूक : अम्बेडकरनगर जनपद मे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने राहगिरों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए ठंडा पानी और इलेक्ट्रॉल बॉटते हुए सुरक्षा के साथ मानवता की भी जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए नजर आए।
विस्तार:
भीषण पड़ रही गर्मी के चलते शहर भर में चौराहे-चौराहे पर खड़े रहकर यातायात की ज़िम्मेदारी निभाने वाले ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और जवानों के लिए यातायत प्रबन्धन द्वारा एक शानदार पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत ड्यूटी पर खड़े कर्मचरियों ओर सवारियों के लिए यातायात प्रभारी जय बहादुर यादव द्वारा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कई स्वास्थ्य संबंधी सामाग्री मुहैया कराई जा रही है।इस दौरान पुलिसकर्मी ड्यूटी सुचारू रूप से कर सकें और और पुलिसकर्मी स्वस्थ भी रहे, इसके चलते प्रबंधन द्वारा पुलिसकर्मियों को ठंडा पानी, इलकेट्रॉल, ग्लूकोस अन्य चीजें मुहैया कराई जा रही है और लोगों को इस चिलचिलाती धूप से बचाने के लिए भी कहा गया।