अम्बेडकरनगर :
मालीपुर पुलिस ने चाकू के साथ युवक को किया गिरफ्तार।
ए के चतुर्वेदी।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के मालीपुर पुलिस ने एक युवक को नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को समय 23.00 बजे दौरान क्षेत्र भ्रमण मुखबिर खास की सूचना पर उ.नि. संदीप कुमार विश्वकर्मा अपने हमराही के पास पहुँचे थे ग्राम बेलउवा बरियारपुर मोड़ के पास से शिवम् उर्फ सुन्दरम पुत्र जितेन्द्र तिवारी निवासी ग्राम हरिपालपुर थाना मालीपुर को 01 अदद नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। मालीपुर थानाध्यक्ष शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि अरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया जहां से उसे जेल रवाना कर दिया गया।