अम्बेडकर नगर :
पुलिस कर्मियों ने योगाभ्यास कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।।
ए के चतुर्वेदी ।
दो टूक : अम्बेडकरनगर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में शुक्रवार सुबह योगाभ्यास के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।मालीपुर थाना प्रांगण में थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने विभिन्न आसनों के साथ योग क्रियाएं की।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस थाना प्रांगण में पुलिसकर्मियों ने योग दिवस पर विभिन्न आसनों के साथ योगाभ्यास किया। इस दौरान थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने कहा कि योग एक प्राचीन भारतीय जीवन पद्धति है, जिससे शरीर मन और मस्तिष्क को पूर्ण रूप से स्वस्थ रखा जा सकता है। तन को स्वस्थ मन और बुद्धि को शुद्ध करने वाली भारत की योग विद्या अनमोल है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए रोजाना नियमित योग करना चाहिए।